हाथरस

Hathras Update: भीम आर्मी प्रमुख चन्द्रशेखर व रालोद के जयंत चौधरी समेत 400 लोगों पर मुकदमा दर्ज

चंद्रशेखर व रालोद उपाध्यक्ष जयंत चौधरी पर धारा 144 व महामारी एक्ट के उल्लंघन का आरोप।
पांच लोगों की इजाजत के बावजूद सैकड़ों लोगों के साथ पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे।
रविवार को पीड़ित परिवार से मिलने जा रहे जयंत चौधरी पर हुई थी लाठी चार्ज।

हाथरसOct 05, 2020 / 11:16 am

रफतउद्दीन फरीद

चन्द्रशेखर आजाद और जयंत चौधरी

पत्रिका न्यूज नेटवर्क

हाथरस. उत्तर प्रदेश के हाथरस में पीड़ित परिवार से मुलाकात करने के बाद भीम आर्मी चीफ चन्द्रशेखर आजाद, और रालोद नेता जयंत चौधरी समेत 400 के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया गया है। इनके खिलाफ महामारी एक्ट और धारा 144 का उल्लंघन करने का आरोप है। रविवार को चन्द्रशेखर और जयंत चौधरी अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ हाथरस कांड के पीड़ित परिवार से मिलने बुलगढ़ी पहुंचे थे। जबकि महज पांच लोगों को ही जाने की इजाजत दी गई थी।

 

रालोद उपाध्या जयंती चौधरी अपने नेताओं और समर्थकों के साथ हाथरस कांड की पीड़िता से मुलाकात करने उसके गांव जा रह थे। इस दौरान पुलिस ने उनपर लाठी चार्ज भी की थी। इस दौरान वहां पर बड़ी संख्या में उनके समर्थक मौजूद थे। इसी तरह भीम आर्मी प्रमुख चन्द्रशेखर आजाद भी अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ पीड़ित परिवार से मिलने बूलगढ़ी पहुंचे थे। चन्द्रशेखर ने मुलाकात के बाद कहा था कि पीड़ित परिवार यहां सुरक्षित नहीं है, परिवार को वाई कैटेगरी की सुरक्षा देने की मांग व मामले की जांच सुप्रीम कोर्ट के रिटायर जज की निगरानी में करवाए जाने की मांग की थी। दोनों नेताओं पर धारा 144 व धारा 188 के उल्ल्ंघन का आरोप लगा है।

Home / Hathras / Hathras Update: भीम आर्मी प्रमुख चन्द्रशेखर व रालोद के जयंत चौधरी समेत 400 लोगों पर मुकदमा दर्ज

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.