script

Laughter Show: दाऊ जी महाराज के मेला में सबको लोटपोट करने आ रहे हैं राजू श्रीवास्तव

locationहाथरसPublished: Sep 10, 2019 09:41:59 am

-राजीव मल्होत्रा, इंडियन आइडल विजेता मोहित चोपड़ा, सायरा खान भी गुदगुदाएंगे
-सारेगामा फेम दिव्या श्रीवास्तव और डांसर खुशबू भी करेंगी शिरकत

raju srivastava

raju srivastava

हाथरस। लक्खी मेला श्री दाऊजी महाराज मेला (Dauji maharaj mela) के पंडाल में लॉफ्टर शो (Laughter Show) के प्रसिद्ध टीवी कलाकार (TV actors) राजू श्रीवास्तव (Raju shriwastav), राजीव मल्होत्रा (Rajiv Malhotra), इंडियन आइडल विजेता मोहित चोपड़ा (Indian Idol winner Mohit Chopra), इंडियन आइडल फेम सायरा खान (Indian Idol fame Saira Khan), दूरदर्शन एंकर जूही 11 सितम्बर को रात्रि 9 बजे से हास्य के फुहारों से लोगों को लोटपोट करेंगे।
ये करेंगे शुभारंभ
उक्त जानकारी लाफ्टर शो के संयोजक व भाजयुमो जिलाध्यक्ष चौधरी चन्द्रवीर सिंह, सहसंयोजक जेपी पहलवान, शरद माहेश्वरी ने दी। उन्होंने बताया कि सारेगामा फेम दिव्या श्रीवास्तव, डांसर खुशबू भी इसमें शिरकत करेंगी। कार्यक्रम का उद्घाटन उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री अतुल गर्ग, भाजयुमो के प्रदेश अध्यक्ष सुभाष यदुवंशी संयुक्त रूप से करेंगे। दीप प्रज्जवलन सादाबाद नगर पंचायत चेयरमैन रविकान्त अग्रवाल करेंगे। मुख्य अतिथि आरएसएस के जिला प्रचारक धर्मेन्द्र, भाजपा जिलाध्यक्ष गौरव आर्य, सांसद राजवीर सिंह दिलेर, सदर विधायक हरीशंकर माहौर, सिकन्द्राराऊ विधायक वीरेन्द्र सिंह राना, पालिकाध्यक्ष आशीष शर्मा के अलावा विशिष्ट अतिथि भाजयुमो के ब्रज क्षेत्र अध्यक्ष मनीष गौतम, एफसीआई सदस्य डॉ. अविन शर्मा, पूर्व प्रत्याशी प्रीति चैधरी, युवा समाजसेवी सुमित वाष्र्णेय आदि हैं।
यह भी पढ़ें

एसडीएम को युवती के साथ ऐसी हरकत करना पड़ा महंगा, शिकायत के बाद हुआ फरार, पुलिस ने घर पर चस्पा किया कुर्की का नोटिस

जनता से अपील

उन्होंने बताया कि लाफ्टर शो का शुभारम्भ निर्धारित समय पर हो जायेगा। जनता को बेहद आनंद व मनोरंजन होगा। उन्होंने जनपद की समस्त जनता से अपील व अनुरोध किया है कि भारी संख्या में पहुंचकर कार्यक्रम का आनंद लें। विशाल गुप्ता, शरद माहेश्वरी, जितेन्द्र वाष्र्णेय प्रधान, विजय पंडित, अरविन्द दिवाकर, अमित कुशवाहा, अंकित कुशवाहा आदि ने भी कार्यक्रम में आने का आग्रह किया है।
यह भी पढ़ें

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कल मथुरा में, पूरा देश कर रहा इस घोषणा का इन्तजार

ब्राह्मण संघ शिविर का उद्घाटन ऊर्जा मंत्री के भाई ने किया
लक्खी मेला श्री दाऊजी महाराज के प्रांगण में संचालित श्री ब्राह्मण संघ शिविर का उद्घाटन प्रदेश के कैबिनेट ऊर्जामंत्री श्रीकान्त शर्मा के भाई एवं ऊर्जा मंत्री प्रतिनिधि सूर्यकान्त शर्मा द्वारा फीता काटकर किया गया। इस मौके पर उद्घाटन समारोह में विप्र बंधुओं की भारी भीड़ को देखकर गद्गद् नजर आये। इस मौके पर शिविर संयोजक राजकुमार शर्मा राजू, भारतीय खाद्य निगम भारत सरकार के सदस्य भाजपा नेता डॉ. अविन शर्मा, हाथरस ब्लॉक प्रमुख अमर सिंह पांडेय, भाजपा नेता एवं पूर्व ब्राह्मण महासभा अध्यक्ष संजय शर्मा आदि द्वारा ऊर्जा मंत्री प्रतिनिधि का अभिनन्दन किया गया। साथ ही प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित भी किया। इस अवसर पर ऊर्जा मंत्री प्रतिनिधि सूर्यकान्त शर्मा ने कहा कि समाज के लिये मेरे दरवाजे 24 घंटे खुले हुये हैं। समाज के व्यक्तियों की तन, मन, धन से पूरी तरह मदद करूंगा। कार्यक्रम में वरिष्ठ भाजपा नेता डॉ. उमाशंकर शर्मा लार्ड, संजय शर्मा, प्रशान्त शर्मा, अनुराग शर्मा, शीलू गौड़, देश दीपक रावत, विपिन लवानियां, आदित्य शर्मा, डॉ. ललतेश शर्मा, आशू शर्मा, बिट्टू शर्मा, सौरभ शर्मा, राजा शर्मा, डा. नितिन मिश्रा, संजय शर्मा बीबीसीएन आदि तमाम विप्रजन मौजूद थे।
यह भी पढ़ें

आजम खां को लेकर शिवपाल यादव ने समाजवादी पार्टी को दी ये नसीहत

बेटियों को पढ़ाने व आगे बढ़ाने का संदेश

मेला श्री दाऊजी महाराज प्रांगण स्थित श्री कुशवाहा क्षत्रिय संघ शिविर में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम का आयोजन सनी कुशवाहा व लोकेश कुशवाहा ने किया। कार्यक्रम का शुभारंभ कुसुम कुशवाहा ने फीता काटकर व दीप प्रज्वलित हेमलता कुशवाहा ने किया। मुख्य अतिथि अमरसिंह कुशवाहा व विशिष्ट अतिथि प्रेमरघु हास्पीटल की डा. मीनेश कुशवाहा, हेमलता कुशवाहा थीं। सम्मेलन की अध्यक्षता अध्यक्ष उमेश कुमार कुशवाहा कातिब ने की।सम्मेलन में बेटियों द्वारा नाटक मंचन के जरिये से बेटियों को जागरूक किया और बेटियों को पढ़ाने व आगे बढ़ाने का संदेश दिया और कहा कि हमें बेटियों का सम्मान करना चाहिये। बेटियों तो देश का नाम रोशन कर रही हैं। कार्यक्रम के संयोजक सनी कुशवाहा व लोकेश कुशवाहा ने प्रतियोगिता में भाग लेने वाली बेटियों को पुरस्कृत किया। इस अवसर पर आनन्द कुशवाहा, राजलक्ष्मी, एम.पी. सिंह, जितेन्द्र कुशवाहा, जयप्रकाश कुशवाहा, टेकपाल कुशवाहा, देवानन्द कुशवाहा आदि उपस्थित थे। मंच संचालन बिजेन्द्र कुशवाहा ने किया।
यह भी पढ़ें

Muharram 2019: इस्लाम जिन्दा होता है हर कर्बला के बाद, पढ़िए क्या हुआ था मुहर्रम की 10 तारीख को

स्वर्णकार शिविर का रामेश्वर ने किया शुभारंभ
श्री दाऊजी महाराज के मेले में स्वर्णकार शिविर का शुभारम्भ पूर्व ब्लॉक प्रमुख व जिला पंचायत सदस्य रामेश्वर उपाध्याय ने फीता काटकर व अम्बरीश महाराज की प्रतिमा पर माला पहनाकर किया। बलवीर सिंह वर्मा, अखिल सौनी, निखिल सौनी, शिवम वर्मा व वीरेंद्र पहलवान ने रामेश्वर उपाध्याय का फूल माला पहनाकर, शॉल व पीताम्बर ओढ़ाकर व भगवान राम की प्रतिमा भेंट कर स्वागत व सम्मान किया।
यह भी पढ़ें

Aaj ka rashifal 10 September: बुध ने किया राशि परिवर्तन, वृश्चिक,धनु और मकर वालों को होगा लाभ, जानिए आप पर क्या होगा प्रभाव

पेंशनर्स की समस्याओं का समाधान हो

मेला श्री दाऊजी महाराज के रिसीवर शिविर में पेंशनर्स सम्मेलन का आयोजन गवर्नमेंट पेंशनर्स वेलफेयर ऑर्गेनाइजेशन के अध्यक्ष अमृतसिंह पौनिया की अध्यक्षता में किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में अपर जिला मजिस्ट्रे डॉ. अशोक कुमार शुक्ला एवं समन्वयक व वरिष्ठ कोषाधिकारी शीलेन्द्र कुमार ने मां सरस्वती के छविचित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किया। जिनका सहयोग अध्यक्ष अमृतसिंह पौनिया, महामंत्री भंवरसिंह पौरूष व कोषाध्यक्ष राजकुमार पचैरी के अलावा मंचासीन पदाधिकारियों ने किया। मंच पर आर. पी. शर्मा, भंवरसिंह पौरूष, अमृतसिंह पौनियां, राजकुमार पचैरी, प्रेमपाल सिंह मदनावत, डा. देवेन्द्र कुमार शर्मा, हरस्वरूप शर्मा, एन.डी. गौतम, विजेन्द्र सिंह, मानसिंह यादव, डा. बंगालीसिंह आदि मंचासीन थे। सम्मेलन में महामंत्री भंवरसिंह पौरूष ने वार्षिक रिपोर्ट को प्रस्तुत किया। अध्यक्ष अमृतसिंह पौनियां ने पेंशनर्स की समस्याओं पर प्रकाश डालते हुये उनका समाधान करने की मांग की गई। डा. बंगालीसिंह, मानसिंह यादव एटा, प्रेमपाल सिंह मदनावत, डा. देवेन्द्र कुमार शर्मा ने विचार व्यक्त किये। मुख्य अतिथि एवं वरिष्ठ कोषाधिकारी द्वारा 75 वर्ष, 80 वर्ष, 85 वर्ष, 90 वर्ष, 95 वर्ष व उससे ऊपर के सदस्यों का माल्यार्पण कर एवं शॉल उढ़ाकर व प्रमाण पत्र देकर सम्मान किया। कार्यक्रम में सुरेशचन्द्र शर्मा, श्रीचन्द्र गौतम, वी.पी. सिंह, शिवकुमार शर्मा, महेन्द्र कुमार शर्मा, जीवनलाल शर्मा, एन. के. महेश्वरी, रूपराम शर्मा, हजारीलाल निगम, चौ. अतरसिंह दरोगा, रामसिंह, रिशालसिंह, रामजीलाल कुशवाहा आदि ने भाग लिया। कार्यक्रम का संचालन वासुदेव उपाध्याय व रामजीलाल शर्मा शिक्षक ने संयुक्त रूप से किया।

ट्रेंडिंग वीडियो