रालोद का योगी सरकार के खिलाफ 'पोल खोल धावा बोल' आंदोलन स्थगित
बिजली की बढ़ी दरों के विरोध में तीन मई से शुरू होने वाला था आंदोलन

हाथरस। उत्तर प्रदेश में बिजली की बढ़ी दरों के विरोध में राष्ट्रीय लोकदल की ओर से हर जिले में 'पोल खोल धावा बोल' के तहत योगी सरकार के खिलाफ आंदोलन होना था, लेकिन अब आंदोलन के स्थगित कर दिया गया है। राष्ट्रीय लोकदल पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष डॉ अनिल चौधरी ने पत्रिका से हुई वार्ता में बताया कि कैराना लोकसभा व नूरपुर विधानसभा उपचुनाव की अधिसूचना चुनाव आयोग द्वारा जारी कर दी गई है। जिसके कारण तीन मई से बिजली की बढ़ी दरों के विरोध में 'पोल खोल-धावा बोल' आंदोलन स्थगित किया जाता है।
यह भी पढ़ें- ट्यूशन नहीं पढ़ा तो एग्जाम में कर दिया फेल, डिप्रेशन में आए छात्र ने काटी हाथ की नस
जून माह में घोषित होगी अगली तारीख
रालोद पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष डॉ अनिल चौधरी ने बताया कि तीन मई से चार जून तक पूरे प्रदेश में बिजली की बढ़ी दरों के विरोध में एक बड़ा आंदोलन था। जिसके तहत चार जून प्रदेश के सभी बिजली घरों का घेराव किया जाना था। फिलहाल इसे स्थगित कर दिया गया है। उन्होंने ने बताया कि उपचुनाव की अधिसूचना खत्म होने के बाद जून माह में पार्टी के पदाधिकारियों के साथ बैठकर फिर रणनीति तैयार की जायेगी और आंदोलन किये जाने के लिए आगामी तिथि भी घोषित की जायेगी।
यह भी पढ़ें- सपा के लिए ये तीन होंगे अहम, मुलायम की मैराथन मीटिंग खोलेगी दिल्ली का रास्ता
आम जनता को आंदोलन से जोड़ने का प्रयास
रालोद नेता आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए इस आंदोलन की रणनीति तैयार कर रहे हैं। आम आदमी को भी इस आंदोलन से जोड़ने का प्रयास रहेगा। माना जा रहा है कि अगर रालोद का यह आंदोलन सफल रहा तो आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा पर असर पड़ सकता है। इसकी वजह है कि पश्चिमी यूपी में रालोद का अच्छी खासी पैठ मानी जाती है।
अब पाइए अपने शहर ( Hathras News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज