scriptसमाधान दिवस के नाम पर मजाक, 181 में से सिर्फ 8 शिकायतें निस्तारित | Samadhan diwas in sadabad tehsil Hathras latest news | Patrika News

समाधान दिवस के नाम पर मजाक, 181 में से सिर्फ 8 शिकायतें निस्तारित

locationहाथरसPublished: Sep 18, 2019 09:55:16 am

Submitted by:

suchita mishra

सादाबाद तहसील में आयोजित समाधान दिवस में 181 प्रार्थनापत्रों में से मात्र 8 का मौके पर निस्तारण किया गया।

समाधान दिवस

समाधान दिवस

हाथरस। जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार की अध्यक्षता में तहसील सादाबाद में समाधान दिवस का आयोजन हुआ। जनसमस्याओं की सुनवाई की गई। 181 शिकायतों में से सिर्फ 8 का निस्तारण हो सका। बाकी समस्याओं को लंबित कर दिया गया। इसके अलावा सिकन्द्रराराऊ तहसील में कुल 64 शिकायतों में से 11 शिकायतों, हाथरस तहसील में कुल 53 शिकायतों में से 02 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया।
क्या कहा डीएम ने
जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने जनसमस्याओं के निस्तारण में कोताही न बरतने के लिये अधिकारियों को आगाह किया। कहा कि लापरवाही मिलने पर जिम्मेदार लोगों के विरुद्ध सख्त एक्शन लिया जायेगा। उन्होंने शासन की अपेक्षा के अनुसार जिले में जनसमस्याओं के समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के लिये संवेदनशील रवैया अपनाकर पीड़ित लोगों को राहत पहुंचाने के लिये अधिकारियों से अपेक्षा की। जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने सभी प्रार्थनापत्रों को अधिकारियों को संदर्भित कर गुणवत्ता सहित ससमय निस्तारण करके पीड़ित लोगों को राहत पहुंचाने हेतु निर्देश दिये। आईजीआरएस पोर्टल, तहसील समाधान दिवस तथा अन्य माध्यमों से प्राप्त होने वाली शिकायतों का ससमय एवं गुणवत्ता पूर्ण निस्तारण करने के निर्देश दिये।
किसानों को दी जानकारी
इस मौके पर विभिन्न विभागों द्वारा स्टाल लगाकर लोगों को विभागीय योजनाओं के बारे में जानकारी दी गयी। वृद्धावस्था, विधवा, विकलांग पेंशन योजनाओं की जानकारी देने के साथ ही पात्र लोगों को फार्म उपलब्ध कराये गये। कृषि, उद्यान, भूमि संरक्षण विभाग द्वारा किसानों को आधुनिक ढंग से खेतीबाड़ी करने, फसल उत्पादन में वृद्धि हेतु वैज्ञानिक तरीके अपनाने तथा पशु चिकित्सा विभाग द्वारा पशुओें में होने वाले रोगों तथा उनके निदान हेतु आवश्यक उपायों के बारे में पशुपालकों को जानकारी दी गयी।
ये रहे उपस्थित
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ शंकर मीणा, उपजिलाधिकारी सादाबाद ज्योत्स्यना बंधु, मुख्य चिकित्साधिकारी बृजेश राठौर, जिला विकास अधिकारी अवधेश कुमार यादव, बेसिक शिक्षा अधिकारी हरीशचन्द्र, जिला कृषि अधिकारी डिपिन कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक सुनील कुमार, जिला उद्यान अधिकारी गमपाल सिंह, पशु चिकित्साधिकारी सीवी सिंह, उप निदेशक कृषि एच0 एन0 सिंह, जिला पूर्ति अधिकारी सुरेन्द यादव, जिला द्विव्यांग जन एवं सशक्तीकरण अधिकारी प्रतिभा पाल, जिला समाज कल्याण अधिकारी शिव कुमार आदि मौजूद थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो