scriptसमर स्पेशल ट्रेन से हाथरसवासियों को मिलेगा लाभ, जानिये पूरा शेड्यूल | Summer Special Train Schedule by Indian Railway | Patrika News

समर स्पेशल ट्रेन से हाथरसवासियों को मिलेगा लाभ, जानिये पूरा शेड्यूल

locationहाथरसPublished: May 24, 2018 04:13:17 pm

इस गाड़ी के चलने से हाथरस जिले के यात्रियों को यात्रा में सहूलियत मिलेगी।

Indian Railway

समर स्पेशल ट्रेन से हाथरसवासियों को मिलेगा लाभ, जानिये पूरा शेड्यूल

हाथरस। पूर्वोत्तर रेलवे के द्वारा ग्रीष्मकाल में यात्रियों की भारी भीड़ को देखते हुये यात्रियों की सुविधा हेतु झांसी-लालकुंआ के बीच एक जोड़ी ग्रीष्मकालीन साप्ताहिक विशेष गाड़ियों का संचालन 10 फेरों हेतु किया जायेगा। इस गाड़ी के चलने से हाथरस जिले के यात्रियों को यात्रा में सहूलियत मिलेगी।
यह भी पढ़ें

अखिलेश यादव के गढ़ को जीतने के लिए भाजपा ने उठाया बड़ा कदम, अब ये करने जा रहे भाजपाई

04187 झांसी-लालकुंआ ग्रीष्मकालीन साप्ताहिक विशेष गाड़ी 25 मई, 01, 08, 15, 22, 29 जून, 06, 13, 20 तथा 27 जुलाई,2018 प्रत्येक शुक्रवार को झांसी से 23.05 बजे प्रस्थान कर दतिया, डबरा, दूसरे दिन ग्वालियर, मुरैना, आगरा कैण्ट, मथुरा जं0 स्टेषनों पर रूकते हुये हाथरस सिटी से 04.27 बजे, कासगंज से 05.45 बजे, बदायूँ से 06.42 बजे, बरेली से 08.12 बजे, बरेली सिटी से 08.27 बजे, इज्जतनगर से 08.47 बजे, बहेड़ी से 09.42 तथा किच्छा से 10.00 बजे छूटकर लालकुंआ 10.45 बजे पहुंचेगी।

यह भी पढ़ें

BJP विधायक

सत्यपाल सिंह राठौर से दुबई से मांगी गई रंगदारी, परिवार सहित जान से मारने की धमकी

वापसी यात्रा में 04188 लालकुंआ-झांसी ग्रीष्मकालीन साप्ताहिक विशेष गाड़ी 26 मई, 02, 09, 16, 23, 30 जून, 07, 14, 21 एवं 28 जुलाई,2018 दिन प्रत्येक शनिवार को लालकुंआ से 12.10 बजे प्रस्थान कर किच्छा से 12.32 बजे, बहेड़ी से 12.50 बजे, इज्जतनगर से 13.40 बजे, बरेली सिटी से 13.57 बजे, बरेली से 14.17 बजे, बदायूं से 15.25 बजे, कासगंज से 17.15 बजे, हाथरस सिटी से 18.25 बजे छूटकर मथुरा जं0, आगरा कैण्ट, मुरैना, ग्वालियर, डबरा, दतिया स्टेशनों पर रूकते हुये दूसरे दिन झांसी 00.30 बजे पहुंचेगी ।
यह भी पढ़ें

सरकार के आदेश के बाद भी नहीं मिल रहे शव वाहन, पीलीभीत पुलिस ने एक रिक्शे वाले को दिया शव ‘ठिकाने’ लगाने का ठेका

इस गाड़ी की संरचना में साधारण श्रेणी के 06, शयनयान श्रेणी के 04, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 03 तथा एस.एल.आर./डी के 02 कोचों सहित कुल 15 कोच लगाये जायेंगे।

यह भी पढ़ें

योगी की चेतावनी के बाद भी कासगंज में पुलिस बदमाशों पर नहीं लगा पा रही अंकुश, फिर बोला धावा

यह भी पढ़ें

जहरखुरानी की घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए एसएसपी ने बनाया ये प्लान

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो