scriptPatrika News @9:00 PM एक क्लिक में पढ़ें अब तक की बड़ी खबरें | UP BIG news in hindi 28 july 2019 | Patrika News

Patrika News @9:00 PM एक क्लिक में पढ़ें अब तक की बड़ी खबरें

locationहाथरसPublished: Jul 28, 2019 08:56:49 pm

International Tiger Day बाघों को रास आने लगा इंसानी माहौल, अब समझौता ही एकमात्र रास्ता
Taj Mahal को तेजोमहालय बता जलाभिषेक करने पर अड़ी हिंदूवादी नेत्री, रास्ते में ही रोका
पुलिस अभिरक्षा से फरार इनामी बदमाश गिरफ्तार, एसपी ने संतरी के खिलाफ कार्रवाई के दिए निर्देश
मकान की छत गिरने से डेढ़ दर्जन लोग हुए घायल, देखें वीडियो
सात लोगों की मौत के बाद NHAI के ठेकेदार और कंपनी के खिलाफ गैर इरादतन हत्या की रिपोर्ट, देखें वीडियो

International Tiger Day बाघों को रास आने लगा इंसानी माहौल, अब समझौता ही एकमात्र रास्ता

International Tiger Day : पीलीभीत। एक दौर था जब वन्य जीव खुद को जंगल में सुरक्षित महसूम करते थे, पर जंगल में बढ़ती मानव चहलकदमी से आज वन्यजीव जंगल छोड़ आबादी की बीच आने को मजबूर है। इन दिनों पीलीभीत का हाल भी कुछ ऐसा ही नजर आता है। कहने तो पीलीभीत का जंगल टाइगर रिजर्व Pilibhit Tiger Reserve घोषित हो चुका है, फिर भी विभाग के आँकड़ों की मानें तो 8 से 10 बाघ जंगल छोड़ आबादी में घूम रहे है। इसका सबसे बड़ा कारण जंगल मे इंसानी दबाव है।
Taj Mahal को तेजोमहालय बता जलाभिषेक करने पर अड़ी हिंदूवादी नेत्री, रास्ते में ही रोका

आगरा। ताजमहल Taj Mahal को तेजोमहालय बताने का विवाद समय-समय पर तूल पकड़ता रहता है। एक बार फिर ताजमहल Taj Mahal को तेजोमहालय बताकर हिंदूवादी संगठन की नेत्री ने जलाभिषेक करने की कोशिश की। हालांकि भनक लगते ही रास्ते में ही पुलिस प्रशासन के अधिकारी पहुंच गए।
पुलिस अभिरक्षा से फरार इनामी बदमाश गिरफ्तार, एसपी ने संतरी के खिलाफ कार्रवाई के दिए निर्देश

कासगंज। 23 जुलाई को कासगंज जिले के गंजडुंडवारा थाना पुलिस की अभिरक्षा से फरार हुए शातिर अपराधी को पुलिस ने पांचवे दिन गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल कर ली है। साथ ही पुलिस ने अपराधी निर्दोश नाम के शख्स से एक तमंचा कारतूस भी बरामद किया है।
मकान की छत गिरने से डेढ़ दर्जन लोग हुए घायल, देखें वीडियो

एटा । मकान की छत गिरने से मलबे में डेढ़ दर्जन से ज्यादा लोग दब गए। सूचना पर पहुंची पुलिस व ग्रामीणों ने सभी लोगों को बाहर निकाला और घायलों को जिला अस्पताल में एडमिट कराया गया। एक महिला की हालत गंभीर बनी हुई है उसे आगरा हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।
सात लोगों की मौत के बाद NHAI के ठेकेदार और कंपनी के खिलाफ गैर इरादतन हत्या की रिपोर्ट, देखें वीडियो

पीलीभीत। बीते दिनों सड़क हादसे में अलीगढ़ के सात लोगों की मृत्यु हो जाने के बाद पीलीभीत प्रशासन नींद से जाग गया है। प्रशासन ने रोड के ठेकेदार के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है। यह मुकदमा रोड के साइड इंजीनियर की तहरीर पर पीलीभीत के जहानाबाद थाने में दर्ज किया गया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो