scriptकड़ी निगरानी के बीच यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटर की परीक्षाएं शुरू | up board exams 2018 starts from today | Patrika News

कड़ी निगरानी के बीच यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटर की परीक्षाएं शुरू

locationहाथरसPublished: Feb 06, 2018 07:59:48 am

हाथरस जिले में 98 केन्द्रों पर हो रही परीक्षा, सीसीटीवी कैमरों से रखी जा रही है निगरानी

बोर्ड परीक्षा
हाथरस। यूपी बोर्ड परीक्षाएं मंगलवार से कड़ी निगरानी के बीच शुरू हो गईं। हाथरस जिले में 98 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। निर्धारित परीक्षा केन्द्रों पर हाईस्कूल के 33,363 स्टूडेंट्स परीक्षा देंगे। जबकि इंटरमीडिएट के 30,102 स्टूडेंट्स परीक्षा में बैठेंगे। इस बार नकल विहीन परीक्षा कराने के लिए प्रशासन ने पुख्ता इंतजाम करने का दावा किया है। सभी परीक्षा केन्द्रों पर सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जा रही है।

प्रथम पाली में इन विषयों की परीक्षा
प्रथम पाली में सुबह 7.30 से 10.45 बजे की हाईस्कूल गृह विज्ञान और इंटरमीडिएट हिन्दी प्रथम प्रश्नपत्र का इम्तिहान है। जबकि 2 से 5.15 बजे की दूसरी पाली में इंटर का सामान्य हिन्दी प्रथम प्रश्नपत्र का पेपर होगा है। हाईस्कूल की परीक्षा 14 कार्य दिवसों में 22 फरवरी तक और इंटर की परीक्षा 26 कार्य दिवसों में 12 मार्च तक कराई जाएगी।

नकलचियों पर कड़ी निगरानी
डीआईओएस सुनील कुमार ने बताया कि परीक्षाओं को हर हाल में नकल विहीन कराया जाएगा। इसके लिए कोई भी लापरवाही नहीं बरती जाएगी। किसी भी प्रकार नकल को प्रयास किया गया तो उस केन्द्र के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उन्होंने बताया कि परीक्षा केन्द्र के निकट मंडराने वाले नकल माफियाओं के खिलाफ भी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। परीक्षा केंन्द्र के 100 दायरे में धारा 144 लागू है। वहीं अगर परीक्षार्थी नकल करते हुए पकड़ा गया तो उसकी कॉपी सील कर परीक्षा वंचित कर दिया जाएगा।

इन केन्द्रों पर हो रही परीक्षा
डीआईओएस ने बताया कि प्रशासनिक अधिकारी एवं फ्लाइंग अधिकारी भी परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण करते रहेंगे। उन्होंनें बताया कि तहसील सासनी में जनता आदर्श इंटर कॉलेज रूहेरी, केएल जैन इंटर कॉलेज सासनी, कन्या इंटर कॉलेज सासनी, विद्यापीठ इंटर कॉलेज सासनी, श्री लवकुश इंटर कॉलेज ततारपुर, अखिल कुमार इंटर कालेज ततारपुर, साहब सिंह इंटर कॉलेज दरिपुर, डीपी मॉर्डन इंटर कॉलेज चंदनपुर, मलिखान सिंह इंटर कॉलेज ठूलई को परीक्षा केन्द्र बनाया गया है। सभी केंन्द्रों पर पुलिस बल तैनात रहेगा। जो अराजकतत्वों पर नजर रखेगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो