scriptलेबर भेजने वाले ठेकेदार का हुआ अपहरण, कैसे होगा काम?, बदमाशों ने मांगी बड़ी रकम | Labour Contractor Kidnapped In Sahibganj Jharkhand | Patrika News

लेबर भेजने वाले ठेकेदार का हुआ अपहरण, कैसे होगा काम?, बदमाशों ने मांगी बड़ी रकम

locationहजारीबागPublished: Jun 22, 2020 08:45:39 pm

Submitted by:

Prateek

ठेकेदार को रिहा करने की एवज में बड़ी राशि की मांग की गई है (Labour Contractor Kidnapped In Sahibganj Jharkhand) (Jharkhand News) (Hazaribagh News) ( Sahibganj News) …

लेबर भेजने वाले ठेकेदार का हुआ अपहरण, कैसे होगा काम?, बदमाशों ने मांगी बड़ी रकम

लेबर भेजने वाले ठेकेदार का हुआ अपहरण, कैसे होगा काम?, बदमाशों ने मांगी बड़ी रकम

(हजारीबाग,साहेबगंज): झारखंड के साहेबगंज जिले से बड़ी ख़बर सामने आ रही है। यहां अलग—अलग कामों के लिए लेबर उपलब्ध करवाने वाले ठेकेदार का अपहरण कर लिया गया। ठेकेदार को रिहा करने की एवज में बड़ी राशि की मांग की गई है। परिजनों की ओर से पुलिस में शिकायत की गई है। पुलिस ठेकेदार की तलाश करने के लिए छापेमारी कर रही है।

यह भी पढ़ें

Nepal ने भारत पर लगाया Coronavirus फैलाने का आरोप, 90 प्रतिशत मामले प्रवासी श्रमिकों से आए



मिली जानकारी के अनुसार जिले के बोरिया थाना क्षेत्र निवासी ठेकेदार अरुण कुमार साह शनिवार से गायब है। अरुण बाइक से सुबह 11 बजे राजमहल के लिए निकला था। उसके बाद उसका कोई पता नहीं है। केदार की पत्नी पुतुल देवी इस संबंध में थाने में एफआइआर दर्ज कराई है। शिकायत में बताया गया है कि अरुण के मोबाइल से फोन कर अपहरणकर्ता ने फिरौती में 30 लाख की मांग की है।

यह भी पढ़ें

यूएन ने जताई परमाणु हमले की आशंका, धुएं और धूल के गुब्बार से खत्म हो सकता है सूरज का वजूद

 

लेबर भेजने वाले ठेकेदार का हुआ अपहरण, कैसे होगा काम?, बदमाशों ने मांगी बड़ी रकम

शिकायत मिलने के बाद से ही पुलिस अरुण की तलाश में जुट गई। सोमवार को एसडीपीओ विजय आशीष कुजूर के नेतृत्व में पुलिस ने खूटा पहाड़ के जंगलों में तलाशी अभियान चलाया। यहां से अरुण की बाइक बरामद हुई है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो