मां के लिए Breastfeeding के 5 बड़े फायदे, गायनेकोलॉजिस्ट की सलाह
Benefits of breastfeeding :विश्व स्तनपान सप्ताह की शुरुआत 1 अगस्त से हो चुकी है, जो 7 अगस्त तक मनाया जाएगा। इस दौरान, हम स्तनपान के फायदे पर ध्यान देते हैं और जानने की कोशिश करते हैं कि क्यों यह मां और बच्चे दोनों के लिए अत्यंत लाभकारी है।
स्तनपान: मां और बच्चे दोनों के लिए लाभकारी Breastfeeding: Beneficial for both mother and baby
Benefits of breastfeeding : वर्तमान समय में यह सवाल बेहद ही आम हो जाता है कि अगर महिलाएं अपने बच्चों को स्तनपान न कराएं तो क्या होगा? पुराने समय से चली रही धारणाओं की माने तो यह मां और बच्चे दोनों के लिए ही बेहद फायदेमंद है। आइए जानें कि इस पर गायनेकोलॉजिस्ट क्या कहती हैं?
1 अगस्त से 7 अगस्त तक विश्व स्तनपान सप्ताह World Breastfeeding Week from 1st August to 7th August
प्रत्येक वर्ष 1 अगस्त से 7 अगस्त तक विश्व स्तनपान सप्ताह (World Breastfeeding Week) मनाया जाता है। डब्ल्यूएचओ के अनुसार मां का कोलेस्ट्रम युक्त पीला गाढ़ा दूध (डिलीवरी के बाद स्तनों में जो पहला दूध आता है, उसे कोलोस्ट्रम कहते हैं) नवजात के लिए संपूर्ण आहार होता है। ऐसा माना जाता है कि यह दूध जन्म के 1 घंटे के भीतर ही बच्चे को देना शुरू कर देना चाहिए।
बात करें मां के दूध की अवधि की तो ये हर एक महिला में अलग होती है। कई माताओं को बच्चे के जन्म से लेकर 5 वर्षों तक दूध आता है। वहीं कई माताओं में यह 5 वर्ष से कम समय तक रहता है। माना जाता है कि ये मां की डाइट पर निर्भर करता है।
इसमें दूसरी तरफ यह भी कहा जाता है कि जब तक बच्चा मां का दूध पीता है तब तक ही स्तन में दूध आता है और अगर बच्चा दूध पीना छोड़ दे तो मां को दूध बनना बंद हो जाता है।
इस बात पर और अधिक प्रकाश डालने के लिए मैक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में प्रसूति एवं स्त्री रोग में सीनियर कंसल्टेंट डॉ. अर्पणा हरितवाल से बात की।
स्तनपान: मां और बच्चे के बीच गहरा संबंध Breastfeeding: The deep bond between mother and baby
महिलाओं के लिए स्तनपान के फायदे (Benefits of breastfeeding) गिनाते हुए डॉ. अर्पणा ने बताया, ‘’ स्तनपान का सबसे पहला और अहम फायदा माताओें के लिए यह है कि जब वह पहली बार बच्चे को स्तनपान (Breastfeeding) कराती है तो वह अपने और बच्चे के बीच एक अहम रिश्ता कायम कर सकती है। इससे दोनों में एक इमोशनल बॉन्डिंग बन जाती है। इससे एक फायदा यह होता है कि वह डिलीवरी के समय हुए सभी दुखों को भूल जाती है। सभी तरह सभी प्रकार के दर्द से उसका ध्यान हट जाता है।‘’
वजन घटाने में सहायक Helpful in weight loss
उन्होंने आगे बताया कि इससे महिलाओं को वजन घटाने में भी काफी मदद मिलती है। देखा जाता है कि जो माताएं बच्चों को स्तनपान (Breastfeeding) कराती हैं वह डिलीवरी के समय अपने बढ़े हुए वजन को आसानी से कम कर पाती हैं।
डॉ. अर्पणा ने यहां महिलाओं को सलाह देते हुए कहा कि अगर महिलाएं डिलीवरी के बाद अपनी डाइट का ध्यान रखने के साथ नियमित तौर पर बच्चे को स्तनपान (Breastfeeding) कराती रहें तो आसानी से अपना वजन घटा सकती हैं, क्योंकि स्तनपान कराते समय ज्यादा से ज्यादा कैलोरी खर्च होती है।
ब्रेस्ट कैंसर से सुरक्षा Protection from breast cancer
डॉ कहती हैं कि स्तनपान (Breastfeeding) का सबसे अहम फायदा यह है कि इससे महिलाएं ब्रेस्ट कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से बची रहती है।
बच्चे की इम्यूनिटी को बढ़ावा बच्चे की इम्यूनिटी को बढ़ावा
बच्चों पर स्तनपान के फायदे के बारे में डॉ. अर्पणा ने बताया, ‘’ मां का पहला दूध बच्चे के लिए काफी बेहतर होता है। मां के दूध में प्रचूर मात्रा में एंटीबॉडी होती है जोकि बच्चे की इम्यूनिटी (रोग प्रतिरोधक क्षमता) बढ़ाने में मदद करती है।
उन्होंने कहा कि मां का दूध बच्चे को जीवनभर होने वाली कई तरह की बीमारियों से बचाता है। इनमें डायबीटिज भी शामिल है। साथ ही अगर शिशु मां का दूध न लेकर बोतल का दूध लें तो इससे उसमें संक्रमण का खतरा बना रहता है।
(आईएएनएस)
Hindi News/ Health / मां के लिए Breastfeeding के 5 बड़े फायदे, गायनेकोलॉजिस्ट की सलाह