scriptबेहद आसान ये तकनीक है जबरदस्त, बिना दवा चुटकियों में मिट जाएगा गर्दन दर्द | Acupressure Points for Neck Pain and backache in hindi | Patrika News

बेहद आसान ये तकनीक है जबरदस्त, बिना दवा चुटकियों में मिट जाएगा गर्दन दर्द

Published: Feb 12, 2016 11:56:00 am

Submitted by:

sangita chaturvedi

खराब जीवनशैली के कारण गर्दन व कमर में दर्द आम बात है। जानिए इनमें एक्यूप्रेशर तकनीक कितनी लाभदायक हो सकती है।


खराब जीवनशैली के कारण गर्दन व कमर में दर्द आम बात है। जानिए इनमें एक्यूप्रेशर तकनीक कितनी लाभदायक हो सकती है।

गर्दन दर्द : लंबे समय तक लेटे रहने या बैठने के गलत तरीके से गर्दन में अकडऩ या दर्द हो सकता है। ऐसे में हाथों से ज्यादा वजन न उठाएं व गर्दन को झटका न दें। तेजदर्द होने पर सेंक, मालिश या व्यायाम न करें बल्कि विशेषज्ञ से संपर्क करें।

neck pain accupressure point


क्या करें : गले के जिस पिछले भाग पर माला पहनी जाती है, वहां अंगूठे के आगे के भाग से प्रेशर डालें। ये बिंदु सर्वाइकल दूर करते हैं। ऐसा दिन में दो बार 30 सेकंड के अंतराल में करें।

और पढ़ें- बिना एक्सरसाइज गायब जाएगा मोटापा, बस खाने में शामिल करें ये 8 चीजें

कमरदर्द :
लंबे समय तक कमर झुकाकर बैठने से दर्द व अकडऩ की दिक्कत होने लगती है। ऐसे में बिस्तर की बजाय जमीन या तख्त पर सोना ज्यादा बेहतर है, इससे रीढ़ की हड्डी एकदम सीधी रहती है।

back_ache accupressure cure


क्या करें : हाथ की तर्जनी अंगुली और अंगूठे के बीच के भाग को दबाने से राहत मिलती है।
(नोट : बिंदुओं को तेजी से न दबाएं, दर्द बढ़े तो प्रेशर न दें।)

 – डॉ. पीयूष त्रिवेदी, एक्यूप्रेशर विशेषज्ञ

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो