
Are you also thinking of getting a hair transplant? First know the truth
Hair Transplant : बालों का गिरना और गंजापन आजकल न सिर्फ बुजुर्गों, बल्कि युवाओं के बीच भी एक गंभीर समस्या बन गई है। इससे निजात पाने के लिए हेयर ट्रांसप्लांट(Hair Transplant) की तकनीक तेजी से लोकप्रिय हो रही है। यह तकनीक पहले केवल सेलिब्रिटीज़ और अमीर वर्ग के बीच प्रचलित थी, लेकिन अब मध्यम वर्ग के लोग भी इसे बड़े पैमाने पर अपना रहे हैं। आइए जानते हैं हेयर ट्रांसप्लांट के बारे में विस्तार से।
हेयर ट्रांसप्लांट (Hair Transplant) एक सर्जिकल प्रक्रिया है जिसमें सिर के पीछे या किसी अन्य हिस्से से बालों के ग्राफ्ट निकालकर उन हिस्सों में लगाया जाता है, जहां बाल नहीं होते या कम होते हैं। इस प्रक्रिया का उद्देश्य लुक को फिर से बहाल करना है। आमतौर पर बाल उस जगह से निकाले जाते हैं जहां बाल घने होते हैं और उन्हें उस जगह लगाया जाता है जहां गंजापन होता है।
डॉ. बताते हैं कि सिर के पीछे के हिस्से को प्राथमिकता दी जाती है, क्योंकि वहां के बालों की लेंथ और क्वालिटी बाकी हिस्सों से बेहतर होती है। हालांकि, यह जरूरी नहीं है कि बाल सिर्फ सिर के पीछे से ही निकाले जाएं। किसी भी हिस्से से बाल निकाले जा सकते हैं, लेकिन पीछे के बालों का घनत्व ऐसा होता है कि बाल निकालने के बाद भी वहां कम घनत्व दिखाई नहीं देता।
सिर के पीछे से बाल निकालने के बाद उस हिस्से पर दोबारा बाल नहीं उगेंगे। लेकिन डॉ. ने बताया कि बाल इस तरह निकाले जाते हैं कि घनत्व पर असर न पड़े और बालों का कम होना ज्यादा दिखाई न दे। पीछे के बाल आमतौर पर नीचे की ओर बढ़ते हैं, इसलिए यह कमी कम नजर आती है।
हेयर ट्रांसप्लांट (Hair Transplant) के बाद बाल कितने समय तक सिर पर टिकेंगे, यह कई बातों पर निर्भर करता है। इसमें सबसे अहम भूमिका आपके पारिवारिक इतिहास की होती है। अगर आपके परिवार में गंजापन है, तो ट्रांसप्लांट किए गए बालों के लंबे समय तक टिके रहने की संभावना कम हो सकती है। लेकिन, विशेष सावधानी बरतने से बाल लंबे समय तक सिर पर बने रह सकते हैं।
हेयर ट्रांसप्लांट (Hair Transplant) कितनी बार कराया जा सकता है, यह आपके डोनर एरिया पर निर्भर करता है। यदि आपके डोनर एरिया में पर्याप्त बाल हैं, तो आप दो से तीन बार हेयर ट्रांसप्लांट करा सकते हैं। हालांकि, हर बार सर्जरी कराने से बालों का घनत्व कम हो सकता है।
हेयर ट्रांसप्लांट (Hair Transplant) एक कारगर प्रक्रिया हो सकती है, लेकिन इसके नतीजे कई कारकों पर निर्भर करते हैं, जैसे पारिवारिक इतिहास, डोनर एरिया की स्थिति और पोस्ट-ट्रांसप्लांट देखभाल। इसलिए, इस प्रक्रिया को अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह लेना और सही जानकारी प्राप्त करना बेहद जरूरी है।
Updated on:
10 Oct 2024 10:57 am
Published on:
10 Oct 2024 10:56 am
बड़ी खबरें
View Allस्वास्थ्य
ट्रेंडिंग
लाइफस्टाइल
