scriptइलाज ही नहीं, अपनी सुरक्षा को लेकर भी जागरूक रहें | Be aware not only about treatment but also about your safety | Patrika News
स्वास्थ्य

इलाज ही नहीं, अपनी सुरक्षा को लेकर भी जागरूक रहें

रोगी सुरक्षा का मतलब है कि सभी को गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध कराना। यह रोगी की सुरक्षा और स्वास्थ्य देखभाल से जुड़े संक्रमणों से बचाव व हाइजीन के महत्त्व पर भी जोर देता है। मरीजों के लिए जितना अहम स्वास्थ्य का मुद्दा हैं, उतना ही सुरक्षा भी। जब डॉक्टरी परामर्श ले रहे हों, अस्पताल में भर्ती हों या जांच/ऑपरेशन कराएं तो अपनी सुरक्षा को लेकर भी जागरूक रहें।

जयपुरSep 20, 2024 / 04:09 pm

Jyoti Kumar

treatment

treatment

रोगी सुरक्षा का मतलब है कि सभी को गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध कराना। यह रोगी की सुरक्षा और स्वास्थ्य देखभाल से जुड़े संक्रमणों से बचाव व हाइजीन के महत्त्व पर भी जोर देता है। मरीजों के लिए जितना अहम स्वास्थ्य का मुद्दा हैं, उतना ही सुरक्षा भी। जब डॉक्टरी परामर्श ले रहे हों, अस्पताल में भर्ती हों या जांच/ऑपरेशन कराएं तो अपनी सुरक्षा को लेकर भी जागरूक रहें।
फिजिशियन सलाह
किसी भी तरह की समस्या हो तो पहले फिजिशियन को दिखाएं। अगर विषय विशेषज्ञ से जुड़ी समस्या होगी तो फिजिशियन उन्हें रैफर कर देंगे।

डॉक्टर से न छिपाएं
कई बार देखा गया है कि मरीज एक पैथी के साथ दूसरी पैथी का इलाज भी ले रहे होते हैं और डॉक्टर को नहीं बताते। जबकि एलोपैथी के साथ आयुर्वेद या होम्योपैथी का इलाज ले रहे हैं, तो उसकी जानकारी अपने डॉक्टर को अवश्य देनी चाहिए।
  1. बीमारी की जानकारी: बीमारी का नाम, कारण व उसकी गंभीरता के बारे में डॉक्टर से पूछें।
  2. इलाज के विकल्प: इलाज के कौनसे विकल्प हो सकते हैं? और हर विकल्प के फायदे-नुकसान क्या हो सकते हैं, इस बारे में जानिए।
  3. दवाओं की लें जानकारी: मरीज को कौन सी दवाएं लेनी हैं और उनका दुष्प्रभाव क्या हो सकता है? साथ ही इन दवाओं के साथ कोई विशेष सावधानी बरतनी है या नहीं, इसकी जानकारी लें। दवा कब और कैसे लेनी है, इस बारे में पूछें।
  4. देखभाल: क्या खाना है? क्या परहेज करना है, इस बारे में डॉक्टर से मालूम करें। साथ ही कितनी बार जांच करवानी होगी?
क्या इससे कोई परेशानी आ सकती है। इनके बारे में पूछना चाहिए।
स्टरलाइज हैं या नहीं

मरीज या परिजन अस्पताल में हाइजीन के बारे में पूछें जैसे बेड साफ है या नहीं, पहनने वाले कपड़े व ऑपरेशन में इस्तेमाल होने वाले उपकरण स्टरलाइज है कि नहीं।
सस्ती दवाइयां व जांच
अगर मरीज के परिजन के पास कम पैसे हैं, तो वह डॉक्टर से सस्ती दवाओं व जांच के बारे में कहें। इलाज के सस्ते विकल्पों के बारे में भी जागरूक रहें।
-डॉ. आलोक गुप्ता, फिजिशियन

Hindi News / Health / इलाज ही नहीं, अपनी सुरक्षा को लेकर भी जागरूक रहें

ट्रेंडिंग वीडियो