स्वास्थ्य

काली गर्दन या गर्दन का कालापन दूर करने घर में करें यह उपाय

काली गर्दन या गर्दन का कालापन दूर करने घर में करें यह उपाय

मुंबईMay 17, 2021 / 05:23 pm

Subodh Tripathi

काली गर्दन या गर्दन का कालापन दूर करने घर में करें यह उपाय,,,काली गर्दन या गर्दन का कालापन दूर करने घर में करें यह उपाय

देखरेख के अभाव में कई बार महिलाओं और युवतियों की गर्दन व कोहनी काली नजर आती है। जिससे उनकी खूबसूरती भी प्रभावित होती है। इस समस्या से वे छुटकारा भी पाना चाहती हैं। लेकिन कोई उपाय काम नहीं करता है। ऐसे में आज हम आपको कुछ उपाय बताने जा रहे हैं। जिससे आपकी गर्दन का कालापन जल्दी दूर हो जाएगा।
दरअसल, धूल मिट्टी और देखरेख के अभाव में गर्दन और हाथ की कोहनी काली हो जाती हैं। ऐसे में चेहरा तो साफ नजर आता है। लेकिन गर्दन और कोहनी काली होने के कारण यह आपकी खूबसूरती पर भी दाग लगा देती हैं। इसीलिए आज हम आपको काली गर्दन या गर्दन पर छाए कालेपन से छुटकारा दिलाने के कुछ टिप्स बताने जा रहे हैं।
गर्दन के कालेपन को दूर करने के लिए आप घर में ही 1 उबटन बना सकते हैं। जिसमें एक छोटा चम्मच बेसन, थोड़ी हल्दी और 2 छोटे चम्मच दूध ले और इससे पेस्ट जैसा बना ले। अब आप इसको एक कटोरी में लेकर मिक्स करने के बाद गर्दन और कोहनी पर मसाज करते हुए लगाएं और फिर इसे सूखने दें। जब यह सूख जाए तो फिर हल्के हाथ से रगड़ते हुए साफ करें और फिर धो लें। ऐसा करने से आपको कुछ ही दिन में अंतर नजर आने लगेगा और आपकी गर्दन और कोहनी का कालापन भी दूर होगा।
गर्दन का कालापन दूर करने के लिए एक और उपाय है। जिसके तहत आपको 2 छोटे चम्मच आलू का रस, 2 छोटे चम्मच चावल का आटा और एक छोटा चम्मच गुलाबजल लेना होगा। इन सब को एक कटोरी में लेकर अच्छे से मिक्स कर ले और फिर इसे गर्दन और कोहनी पर लगाएं। इसे करीब 20 से 25 मिनट तक रहने दें। फिर इसे रगड़ते हुए धो लें। इससे आपके गर्दन का कालापन दूर होता नजर आएगा।
बेसन एक स्क्रब के रूप में उपयोग होता है। जो त्वचा के डेड सेल्स को हटाता है। इसी प्रकार आलू में जो एंजाइम होते हैं। वह पिगमेंटेशन का इलाज करते हैं।इसी प्रकार चावल के आटे में मौजूद तत्व चेहरे के एक्स्ट्रा आईल को सोख लेते हैं। इससे स्किन ऑयली नहीं रहती है और कालापन दूर होता है। ऐसा ही गुलाब जल के साथ है। यह त्वचा के पीएच लेवल को कंट्रोल करता है। जिससे कालापन दूर होता है। इस प्रकार यह दोनों उपाय आप अगर कुछ दिन तक करेंगे। तो निश्चित ही चेहरे का कालापन दूर होगा। वैसे यह उपाय हमने आपको सामान्य जानकारी के आधार पर बताएं है। अगर आपको किसी प्रकार की कोई एलर्जी या समस्या हो, तो आप चिकित्सक से भी सलाह ले सकते हैं।

Home / Health / काली गर्दन या गर्दन का कालापन दूर करने घर में करें यह उपाय

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.