
कलेक्टर ने दो स्वास्थ्यकर्मियों को किया निलंबित तो स्वास्थ्य कर्मचारियों ने टीकाकरण का किया बहिष्कार
गरोठ. कलेक्टर गौतम सिंह द्वारा टीकाकरण कार्य में व्यवधान उत्पन्न करने के कारण गत दिवस दो स्वास्थकर्मियों को निलंबित किया था। इसको लेकर स्वास्थकर्मियों ने सोमवार को कलेक्टर के नाम गरोठ एसडीएम मुकेश शर्मा को एक ज्ञापन सौंपा और तत्काल निलंबन वापस लेने की मांग की।
ज्ञापन में बताया कि स्वास्थकर्मी नवीन सेठिया एमपीडब्ल्यू पीएचसी मेलखेड़ा एवं महिमानंद शर्मा एमपीएस पीएचसी सीतामऊ को कलेक्टर द्वारा टीकाकरण कार्य में व्यवधान उत्पन्न करने के कारण तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया। जो कि कर्मचारी विरोधी होकर दमनकारी नीति का परिचायक है। दोनों साथियों द्वारा सभी कर्मचारियों के साथ मिलकर रविवार एवं अन्य सार्वजनिक अवकाश के दिवस में टीकाकरण से मुक्त रखने की बात की गई थी। जो कि नीतिगत एवं सभी कर्मचारियों की मांगे थी। कलेक्टर द्वारा विभागीय अधिकारियों द्वारा गलत जानकारी देने के कारण निलंबन कर दिया गया। इसका हम सभी स्वास्थ्य कर्मचारी पुरजोर विरोध करते हैं।
सम्मान की जगह दी जा रही सजा
ज्ञापन में बताया कि निम्लबित दोनों स्वास्थकर्मियों द्वारा कोरोना काल में और कोरोना टीकाकरण काल में लगातार साहसिक और सराहनीय कार्य किया है। इन्हें सम्मान की जगह सजा दी जाती है तो सभी कर्मचारी इसका विरोध करते हैं। जब तक इनका निलंबन बिना शर्त वापस नही लिया जाता है तब तक सभी स्वास्थ्य कर्मचारी कोविड 19 टीकाकरण कार्य का बहिष्कार करते हैं। और कोविड 19 टिकाकरण कार्य नही करेंगे। इस दौरान राजीव शर्मा, नीलेश शर्मा, राजेन्द्र भाटी, दिनेश जोशी जितेश जोशी, शब्बीर गौरी, नारायण वेद सहित कई कर्मचारी मौजूद रहे।
Published on:
22 Nov 2021 10:19 pm
बड़ी खबरें
View Allस्वास्थ्य
ट्रेंडिंग
लाइफस्टाइल
