scriptCORONA UPDATE : वायरल फीवर और कोरोना के संक्रमण में ये है अंतर | CORONA : What is difference between viral fever and corona infection | Patrika News

CORONA UPDATE : वायरल फीवर और कोरोना के संक्रमण में ये है अंतर

locationजयपुरPublished: Jul 12, 2020 03:38:29 pm

Submitted by:

Ramesh Singh

बारिश का मौसम शुरू हो चुका है। मौसम में बदलाव के साथ ही सर्दी, खांसी, जुकाम व बुखार यानी वायरल फीवर जैसी बीमारियां भी शुरू हो चुकी हैं। दूसरी ओर कोरोना संक्रमितों की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है। ऐसे में सर्दी-जुकाम, वायरल फीवर व कोरोना के लक्षणों को कैसे पहचानें। सर्दी-जुकाम होते ही मरीज तनाव में आ जाता है कि वह कोरोना संक्रमित हो गया है। जानते हैं इसके लक्षणों में क्या अंतर होता है।

CORONA UPDATE

वायरल फीवर के लक्षण दिखाई देने पर अधिकांश लोग इसे कोरोना ही समझने लगे हैं। क्योंकि कोरोना के कुछ लक्षण वायरल फीवर जैसे होते हैं। बीमार होने पर डरें नहीं, कोरोना और वायरल फीवर के लक्षणों और समय के अनुसार उनमें बदलावों को पहचान लें। जरूरी सावधानियों को बरतें। आराम नहीं मिलने पर चिकित्सक की सलाह से इलाज लें।
कोरोना वायरस
लक्षण : तेज बुखार, सूखी खांसी, मांसपेशियों में दर्द, सांस लेने में तकलीफ, थकान
हल्के लक्षण : सिरदर्द, गंध महसूस न होना, खांसी, डायरिया
कब तक : 1-14 दिन, 21 दिन भी हो सकते हैं
समस्याएंं : 5% केस, एक्यूट निमोनिया, मल्टीपल ऑर्गन फेल होना
रिकवरी : दो सप्ताह में, गंभीर केस में 2-6 सप्ताह
इलाज : अब तक कोई वैक्सीन व एंटी वायरल ड्रग नहीं
जुकाम-वायरल फीवर
लक्षण : नाक बहना, छींक आना, गले में खराश, बुखार, सूखी खांसी, मांसपेशियों में दर्द, थकान, गले में खराश
हल्के लक्षण : हल्का बुखार, मांसपेशियों में दर्द, सिरदर्द, थकान और उल्टी आना
कब तक : जुकाम 2-3 दिन में और वायरल फीवर 1-14 दिन तक चलता है
समस्याएंं : एक फीसदी केस निमोनिया, काली खांसी आदि
रिकवरी : एक सप्ताह में, गंभीर परिस्थिति में दो सप्ताह तक लग सकते हैं
इलाज : वायरल बीमारियों से बचाव के लिए के लिए बच्चों को वैक्सीन दी जाती है

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो