scriptdiabetes-diet-okra-blood-sugar-lower | Diabetes Diet: कौन सी सब्जी आपके शुगर लेवल को खाने के कुछ मिनटों में कम कर सकती है | Patrika News

Diabetes Diet: कौन सी सब्जी आपके शुगर लेवल को खाने के कुछ मिनटों में कम कर सकती है

locationनई दिल्लीPublished: Dec 27, 2021 11:55:18 am

Submitted by:

Tanya Paliwal

Diabetes Diet: डायबिटीज से ग्रसित व्यक्ति भिंडी का सेवन करके इन्सुलिन सेंसटिविटी में सुधार ला सकता है। इसके अलावा, भिंडी के सेवन से गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल ट्रैक्ट से अवशोषण की दर को धीमा करके रक्त शर्करा स्तर को कम करने में मदद मिल सकती है।

okra.png
diabetes-diet-okra-blood-sugar-lower

नयी दिल्ली। Diabetes Diet: डायबिटीज आज के समय में उभरती हुई बीमारी में से एक है। ख़राब खानपान और अस्वस्थ जीवनशैली आपको इस बीमारी के और करीब ले जा सकती है। डायबिटीज की बीमारी में शरीर में इन्सुलिन उत्पादित नहीं हो पाता है, जिससे ग्लूकोस की मात्रा रक्त में अधिक होने से ब्लड ग्लूकोस लेवल काफी बढ़ जाता है। ऐसे में जरुरी है कि डायबिटीज से ग्रसित व्यक्ति अपनी खान-पान की आदतों में बदलाव करके और पोषक तत्व युक्त आहार का सेवन करे, ताकि ब्लड ग्लूकोस लेवल को नियंत्रित किया जा सके।

यूँ तो सभी फल-सब्जियों के अपने गुण और फायदे होते हैं, परन्तु किसी विशेष समस्या या बीमारी से निपटने के लिए हमें खास खानपान अपनाने की आवश्यकता पड़ती है। उसी प्रकार डायबिटीज यानी मधुमेह की बीमारी में भी कुछ ख़ास चीजों का सेवन करके रक्त शर्करा स्तर को कम करने में मदद सकती है। तो आज हम आपको एक ऐसी सब्जी के बारे में बताने जा रहे हैं जिसके सेवन से ब्लड ग्लूकोस लेवल को कम किया जा सकता है। तो जानते हैं उस सब्जी और उसके फायदों के बारे में...

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.