scriptExcessive alcohol consumption, increases the risk of heart disease | अत्यधिक शराब का सेवन, आपके दिल के लिए एक टाइम बम, जानिए एक दिन में कितना पैग है सुरक्षित | Patrika News

अत्यधिक शराब का सेवन, आपके दिल के लिए एक टाइम बम, जानिए एक दिन में कितना पैग है सुरक्षित

locationजयपुरPublished: Nov 21, 2023 05:02:02 pm

Submitted by:

Manoj Kumar

How Much Alcohol is Right :क्या शराब पीना हार्ट अटैक के जोखिम को बढ़ा सकता है? एक महिला या पुरुष के लिए अलकोहल के कितने पैग खतरे की घंटी हो सकते हैं, चलिए जानें।

Excessive alcohol consumption
Excessive alcohol consumption
रोज शराब पीने वालों को ही नहीं, कभी-कभी अगर आप ज्यादा शराब पीते हैं तो आपके दिल का दौरा पड़ने के चांसेज ज्यादा होंगे। शराब पीना कई बीमारियों की जड़ है। यदि आप शराब का सेवन कर रही हैं, तो आपको कई गंभीर बीमारियां घेर सकती हैं। बहुत अधिक शराब पीने से उच्च रक्तचाप, मोटापा, स्ट्रोक, स्तन कैंसर, लिवर और किडनी डैमेज और डिप्रेशन तक का खतरा बढ़ता है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.