scriptक्या सुबह उठकर नारियल पानी के ये 5 फायदे जानते हैं आप? | five Health Benefits of Coconut Water | Patrika News

क्या सुबह उठकर नारियल पानी के ये 5 फायदे जानते हैं आप?

Published: Sep 01, 2016 02:49:00 pm

Submitted by:

santosh

यूं तो नारियल पानी किसी भी वक्त पीया जा सकता है, लेकिन सुबह पहले पीएंगे तो इसके फायदे कुछ ज्यादा ही होंगे। एक नजर जरा इन फायदों पर–

जब सुबह पहले पीएंगे नारियल पानी इम्यून सिस्टम होगा मजबूत यूं तो नारियल पानी किसी भी वक्त पीया जा सकता है, लेकिन सुबह पहले पीएंगे तो इसके फायदे कुछ ज्यादा ही होंगे। 

एक नजर जरा इन फायदों पर
-सुबह पहले नारियल पानी पीने से इम्यून सिस्टम मजबूत होता है। 

-नो फैट लो कैलोरी युक्त नारियल पानी वजन कम करने में भी सहायक है। 

-नारियल पानी किडनी के लिए बहुत अच्छा है। सुबह नारियल पानी पीने से भविष्य में किडनी स्टोन की प्रॉब्लम नहीं होगी।
अखरोट खाने के हैं बहुत फायदे, नसों का बनाता है एक्टिव और लचीला

-पाचन तंत्र को बेहतर बनाने के साथ ही नारियल पानी एसिडिटी से भी बचाता है। 

-हैंगओवर के बाद सिरदर्द से निजात पाने के लिए सुबह-सवेरे नारियल पानी पीना फायदेमंद होता है।

ट्रेंडिंग वीडियो