scriptक्या पौधे से निकाला ताजे एलोवीरा जैल को सीधे चेहरे पर लगा सकते है? ये है जवाब | Fresh Aloe vera gel can be used on face know the answer | Patrika News
स्वास्थ्य

क्या पौधे से निकाला ताजे एलोवीरा जैल को सीधे चेहरे पर लगा सकते है? ये है जवाब

मैं यह जानना चाहती हूं कि पौधे से निकाला ताजे एलोवीरा जैल को क्या सीधे चेहरे पर लगाया जा सकता है?

Nov 29, 2017 / 04:40 pm

पवन राणा

Fresh Aloe vera gel

Fresh Aloe vera gel

प्रश्न : मेरी उम्र 25 साल है। मैं यह जानना चाहती हूं कि पौधे से निकाला ताजे एलोवीरा जैल को क्या सीधे चेहरे पर लगाया जा सकता है? अगर हां तो कैसे लगाएं और अगर नहीं तो कैसे काम में लें। – रोशन सिंह
उत्तर : एलोवीरा जैल को सीधे चेहरे पर लगाने में वैसे तो कोई परेशानी नहीं है लेकिन अगर इसे बिना कुछ मिलाए लगाया जाए तो यह चेहरे पर ठहरेगा ही नहीं। आप एलोवीरा जैल में बेसन या मुल्तानी मिट्टी मिलाकर लगाएं। इससे एक तरह का पैक बन जाएगा, जो आप आराम से चेहरे पर लगा पाएंगी।

प्रश्न : मेरे चेहरे पर पिंपल्स और एक्ने हैं। मेरे भाई के पैरों पर स्ट्रेच माक्र्स हैं, जो तकरीबन दो साल से हैं। हम दोनों की समस्या का समाधान करें। – राघवेंद्र
उत्तर : आपके बालों में डेंड्रफ रहता होगा और आपकी त्वचा ऑयली होगी, जिससे पिंपल्स होते हैं। महीने में एक-दो बार पार्लर जाकर ओजोन ट्रीटमेंट लेना जरूरी है। डेंड्रफ न रहे, इसके लिए एक नींबू का रस, आधा चम्मच सरसों का तेल, आधा चम्मच अदरक का रस मिलाकर बालों की जड़ों में लगाएं, 30 मिनट बाद शैंपू करें। आपके भाई ने वजन कम किया होगा, इससे स्ट्रेच माक्र्स हो जाते हैं। स्ट्रेच माक्र्स को रूखा न रहने दें और नहाने से पहले अच्छी चिकनाईयुक्त क्रीम से मालिश करें। – कुलसुम मलिक, सौंदर्य विशेषज्ञा

अगर आप किसी पार्टी या मीटिंग में दूसरों पर प्रभाव जमाना चाहती हैं तो आपको मेकअप करते समय इन गलतियों से बचना होगा…
गलत रंग का फाउंडेशन
यह आमतौर पर होने वाली गलती है। अक्सर महिलाएं गलत रंग का फाउंडेशन इस्तेमाल कर लेती हैं, जिससे उनका लुक खराब हो जाता है। आपको फाउंडेशन खरीदने से पहले उसे लगाकर देखना चाहिए। आपको अपनी स्किन टोन के हिसाब से ही फाउंडेशन चुनना चाहिए, तभी आप सही मेकअप कर पाएंगी।


नॉन मैचिंग लिप लाइनर और लिपस्टिक
अगर आपका लिप लाइनर और लिपस्टिक का रंग एक जैसा नहीं है तो इससे आपका मेकअप खराब लग सकता है। जब भी मेकअप करें, तब लिप कलर से मिलती-जुलती पेंसिल का इस्तेमाल करें। इससे न केवल आपकी लिपस्टिक ज्यादा नेचुरल लगेगी, बल्कि ज्यादा देर तक टिकेगी भी।

Home / Health / क्या पौधे से निकाला ताजे एलोवीरा जैल को सीधे चेहरे पर लगा सकते है? ये है जवाब

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो