गुरु मनीष - एक कुशल लीडर एवं आयुर्वेद विशेषज्ञ, जो आयुर्वेद के जरिए करते हैं पूर्ण शारीरिक और मानसिक कल्याण की बात
कोयंबटूरPublished: Aug 31, 2021 03:44:40 pm
अगस्त 31, 2021 गुरु मनीष, एक जाने-माने युवा एवं सक्रिय आयुर्वेद व प्राकृतिक चिकित्सा विशेषज्ञ, जिन्होंने स्वयं को एक विचारक के रूप में भी स्थापित किया है, ने प्राचीन जड़ी-बूटियों पर आधारित भारत के औषधि शास्त्र या वेद- आयुर्वेद के बारे में जागरूकता उत्पन्न करने के लिए खुद को पूरी तरह से प्रतिबद्ध किया है।


जीरकपुर/ चंडीगढ़, अगस्त 31, 2021 गुरु मनीष, एक जाने-माने युवा एवं सक्रिय आयुर्वेद व प्राकृतिक चिकित्सा विशेषज्ञ, जिन्होंने स्वयं को एक विचारक के रूप में भी स्थापित किया है, ने प्राचीन जड़ी-बूटियों पर आधारित भारत के औषधि शास्त्र या वेद- आयुर्वेद के बारे में जागरूकता उत्पन्न करने के लिए खुद को पूरी तरह से प्रतिबद्ध किया है। बचपन में गुरु मनीष काफी अस्वस्थ रहते थे। समय बीतने के साथ, उन्होंने महसूस किया कि उनके शरीर को सिर्फ दवाइयां नहीं बल्कि कुछ ऐसा भी चाहिए जोकि उनके शरीर की आवश्यकता है। उन्हें सिर्फ ठीक होने की नहीं, बल्कि उपचार की भी आवश्यकता है। जब उन्हें आयुर्वेदिक उपचार से परिचित कराया गया और उन्होंने अपने शरीर में फर्क महसूस करना शुरू किया तो उन्हें यकीन हुआ कि आयुर्वेद स्वस्थ व रोग मुक्त जीवन का एक संपूर्ण समाधान है। तब गुरु मनीष ने आयुर्वेद को भारत की स्वास्थ्य प्रणाली में सबसे आगे लाने का फैसला किया।