अक्सर रहता है कमर में दर्द तो ये हो सकते हैं ये कारण जिनके बारे में आपको भी पता होना चाहिए
नई दिल्लीPublished: Sep 28, 2021 01:06:52 pm
कमर दर्द की समस्या एक आम समस्या है। जिससे अधिकतर लोग परेशान रहते हैं। कमर में होने वाले दर्द के कारणों के बारे में आपको भी पता होना चाहिए।


back pain
कमर के दर्द के पीछे भी काई कारण हो सकते हैं जैसे कि घंटो तक एक ही जगह पर बैठे रहना। मांसपेशियों में खिंचाव होना,ऐंठन का आना आदि कारण हो सकते हैं। जिनकी वजह से कमर में दर्द बना रहता है। और कारणों की बात करें तो शरीर में मेटाबोलिक की कमी के कारण भी कमर दर्द होने की समस्या हो सकती है। वहीं हम में बहुत सारे लोग कमर में हो रहे दर्द को अनदेखा कर देते हैं या दर्द से निवारण की दवाइयां खाते हैं। जिनसे कुछ समय तक तो आराम मिलता है फिर वही दिक्कतें आ जाती हैं।
इसलिए कमर दर्द का कारण जानने की जरूरत होती है। ताकि सही तरीके से इसका इलाज करवाया जा सके।