scriptसांसों की दुर्गंध करती है अपनों से दूर तो ये उपाय आजमाएं | Home Remedies for Bad Breath | Patrika News

सांसों की दुर्गंध करती है अपनों से दूर तो ये उपाय आजमाएं

Published: Sep 08, 2016 03:14:00 pm

Submitted by:

Kamlesh Sharma

सांसों की दुर्गन्ध और मुंह की बदबू एक ऐसी समस्‍या है, जिसके कारण आपके मित्र, सहकर्मी और अन्‍य आपके पास बैठने से कतराते हैं। मुंह से आती दुर्गन्ध और सांस की बदबू (हैलाटोसिस) अक्सर मुंह में मौजूद एक बैक्टेरिया से होती है।

Bad Breath

Bad Breath

सांसों की दुर्गन्ध और मुंह की बदबू एक ऐसी समस्‍या है, जिसके कारण आपके मित्र, सहकर्मी और अन्‍य आपके पास बैठने से कतराते हैं। मुंह से आती दुर्गन्ध और सांस की बदबू (हैलाटोसिस) अक्सर मुंह में मौजूद एक बैक्टेरिया से होती है। इस बैक्टेरिया से निकलने वाले ‘सल्फर कम्पाउंड’ की वजह से सांस की बदबू पैदा होती है। ऐसे में इन घरेलू उपायों को अपनाकर इस समस्‍या से छुटकारा पाया जा सकता है। 
-आप सांसों में ताजगी चाहते हैं तो लौंग को हल्का भुनकर चूसें। 

-भोजन में ताजी और रेशेदार सब्जियों का सेवन करें। 

-एक कप पानी में एक चम्‍मच बेकिंग सोडा मिलाकर गरारे करने से मुंह का एसिटिक लेवल कम होता है और सांस की बदबू दूर होती है। 
-गर्म पानी में नमक डालकर कुल्ला करें। 

-त्रिफला की जड़ की छाल को मुंह में रखकर चबायें। 

-जीरे को भुनकर खाने से भी सांसों की दुर्गंध दूर होती है। 

-प्रतिदिन भोजन करने के बाद तुलसी के पत्ते या इलायची चबायें। 
-पुदीने को पीसकर पानी में घोलें और दिन में 2 से 3 बार इस पानी से कुल्ला करें । 

-पानी खूब पीयें और पेट को साफ रखें। 

-सुबह और सोने से पहले दांतों की सफाई करें और ब्रश करने के अलावा बीच-बीच में कुल्ला भी करें। 
-प्रतिदिन सुबह एक गिलास पानी में एक नीबू निचोडक़र इस पानी से कुल्ला करें। – इलायची मुंह की बदबू दूर करने का काम करती है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो