Health Insurance Policy: हेल्थ इंश्योरेंस में बदलाव, इंश्योरेंस कंपनियों को आसान शब्दों में देनी होगी डिटेल्स, पॉलिसी खरीदने के बाद करवा सकेंगे कैंसिल
जयपुरPublished: Nov 02, 2023 10:20:30 am
irdai updates health insurance norms: देश के बीमा विनियामक और विकास प्राधिकरण ने इंश्योरेंस कंपनियों को हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी जारी करने को लेकर एक नया सर्कुलर जारी किया है। इस सर्कुलर के मुताबिक हेल्थ इंश्योरेंस लेना पहले से ज्यादा आसान हो जाएगा। बदलाव के मुताबिक हेल्थ इंश्योरेंस कंपनियों को कस्टमर इंफॉरमेशन शीट में हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारी आसान शब्दों में पॉलिसी होल्डर को देनी होगी। इस स्थिति में पॉलिसी को समझना पॉलिसी होल्डर के लिए आसान हो जाएगा।


Health Insurance Policy: हेल्थ इंश्योरेंस में बदलाव, इंश्योरेंस कंपनियों को आसान शब्दों में देनी होगी डिटेल्स, पॉलिसी खरीदने के बाद करवा सकेंगे कैंसिल
हेल्थ इंश्योरेंस हम सभी के लिए बेहद जरूरी है। एक व्यक्ति जब कोई हेल्थ इंश्योरेंस लेता है, तो इसकी पुख्ता जानकारी लेना चाहता है, लेकिन कई बार हेल्थ पॉलिसी इतनी जटिल हो जाती है कि उसे समझना मुश्किल हो जाता है और जब उसकी जरूरत पड़ती है, तो उसका पूरा फायदा नहीं मिल पाता। इन स्थितियों को ध्यान में रखते हुए अब इंश्योरेंस रेगुलेटरी एंड डवलपमेंट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने पॉलिसी होल्डर की समस्याओं को दूर करने की कोशिश की है। इस नए सर्कुलर के मुताबिक इंश्योरेंस कंपनियों को यह दिशा-निर्देश जारी किया गया है कि 1 जनवरी 2024 के बाद वह जो भी हेल्थ इंश्योरेंस की पॉलिसी जारी करेंगे उसके साथ उन्हें पॉलिसी होल्डर को एक कस्टमर इनफॉरमेशन शीट भी मुहैया करानी होगी।