scriptकमरदर्द में उपयोगी है कटि बस्ती | Kati Basti is beneficial for back pain | Patrika News
स्वास्थ्य

कमरदर्द में उपयोगी है कटि बस्ती

कमरदर्द इन दिनों महिला और पुरुष सभी में सामान्य हो गया है। इससे निपटने के लिए लोग आए दिन दवाएं खाते रहते हैं। लेकिन प्रमुख रूप से इसके लिए जीवनशैली में सुधार की बेहद जरूरी है। जानें इसके बारे में –

Nov 16, 2019 / 01:48 pm

Divya Sharma

कमरदर्द में उपयोगी है कटि बस्ती

कमरदर्द में उपयोगी है कटि बस्ती

कमरदर्द से हम सभी कभी न कभी परेशान जरूर होते हैं। उठने-बैठने के गलत पॉश्चर से यह समस्या और भी बढ़ जाती है। ऐसे में आयुर्वेदिक उपचार से रोगी को राहत पहुंचाई जा सकती हैं।
प्रमुख कारण
गलत आदतें कमरदर्द का प्रमुख कारण है जैसे कम्प्यूटर के आगे या ऑफिस में लगातार बैठकर काम करना, उठने-बैठने व चलने का गलत तरीका, हड्डियां कमजोर होना, शारीरिक श्रम न करना या ज्यादा करना और अत्यधिक तनाव जैसे कारणों से मांसपेशियों में खिंचाव आ जाता है व नसों की ताकत कम हो जाती है। जब यह प्रक्रिया लगातार चलती है तो कमर के निचले हिससे में दर्द व पैर सुन्न हो जाते हैं। कई बार दर्द एड़ी तक चला जाता है और स्थिति बिगड़ जाती है। दवाओं से जब आराम नहीं मिलता तो डॉक्टर ऑपरेशन की सलाह देते हैं। कमरदर्द के अधिकतर मामलों में slip disc की वजह बन जाता है। ऐसे में कटि बस्ति थैरेपी फायदेमंद होती है। साथ ही आयुर्वेदिक औषधियों, योग और नियमित व्यायाम के अभ्यास से रोगी को आराम मिलता है।
इसके लाभ
जड़ी-बूटियों से बने हुए गर्म तेल एवं औषधियों के गुण कमर की मांसपेशियों के सूक्ष्म ऊत्तकों में समा जाते हैं जिससे कमर की मांसपेशियों की जकडऩ व सूजन दूर होती है। खून का दौरा बढ़ता है, मांसपेशियों, हड्डियों एवं नसों को पोषण मिलने से इनमें मजबूती आती है और तनाव दूर होकर दर्द में राहत मिलती है।
एक्सपर्ट : डॉ. मनोज गुप्ता डूमोली, आयुर्वेद विशेषज्ञ

Home / Health / कमरदर्द में उपयोगी है कटि बस्ती

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो