मैग्नीशियम की कमी के लक्षण- Symptoms Of magnesium deficiencies मानिसक और शारीरिक थकान सिर दर्द और माइग्रेन जोड़ों में दर्द मांसपेशियों में ऐंठन बाल झड़ना स्ट्रेस का बढ़ना
बाल झड़ना दिल की धड़कन का बढ़ना मिचली और उल्टी के साथ अपच कमजोरी-थकान और ऊर्जा की कमीमैग्नीशियम की कमी से होने वाले रोग- Magnesium deficiency diseases याददाश्त कमजोर होना
दिल की बीमारियों का खतरा डायबिटीज और हाइपरटेंशन का खतरा मांसपेशियों में कमजोरी मानसिक बीमारी ऑस्टियोपोरोसिस डिप्रेशन माइग्रेन का खतरा जानिए क्यों जरूरी है मैग्नीशियम-Know why magnesium is important
खाने को एनर्जी में बदलने के लिए डीएनए और आरएनए बनाने के लिए मांसपेशियों और हडि्डयों की मजबूती के लिए ब्लड सर्कुलेशन को बढ़ाने के लिए नर्वस सिस्टम कंट्रोल करने के लिए
प्रोटीन प्रोड्यूस करने के लिए मैग्नीशियम की कमी को इन चीजों से करें पूरा
1. ब्लैक बीन्स करीब आधा कप यानी 60 ग्राम खाने से आपकी रोज की मैग्नीशियम की कमी पूरी हो सकती है।
2. सभी तरह के अनाज में मैग्नीशियम होता है। करीब 160 ग्राम अनाज से इसकी कमी पूरी हो सकती है।
3. डार्क चॉकलेट की एक बाइट यानी करीब 95 ग्राम खाने से मैग्नीशियम की कमी पूरी होगी।
4. 75 ग्राम बादाम में आपको अच्छी मात्रा में मैग्नीशियम मिल सकता है।
5. 157 ग्राम पके हुए पालक से आपको मैग्नीशियम मिलेगा।
6. एक मध्यम आकार के केले से आपकी मैग्नीशियम की जरूरत पूरी करेगा।
7. एक कप दही यानी 50 ग्राम मैग्नीशियम की कमी को पूरा कर सकती है।
1. ब्लैक बीन्स करीब आधा कप यानी 60 ग्राम खाने से आपकी रोज की मैग्नीशियम की कमी पूरी हो सकती है।
2. सभी तरह के अनाज में मैग्नीशियम होता है। करीब 160 ग्राम अनाज से इसकी कमी पूरी हो सकती है।
3. डार्क चॉकलेट की एक बाइट यानी करीब 95 ग्राम खाने से मैग्नीशियम की कमी पूरी होगी।
4. 75 ग्राम बादाम में आपको अच्छी मात्रा में मैग्नीशियम मिल सकता है।
5. 157 ग्राम पके हुए पालक से आपको मैग्नीशियम मिलेगा।
6. एक मध्यम आकार के केले से आपकी मैग्नीशियम की जरूरत पूरी करेगा।
7. एक कप दही यानी 50 ग्राम मैग्नीशियम की कमी को पूरा कर सकती है।
तो अगर आपको अपने शरीर में तीन संकेत मैग्नीशियम की कमी के नजर आते हैं तो आपकों जांच कराके डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए। डिस्क्लेमर- आर्टिकल में सुझाए गए टिप्स और सलाह केवल आम जानकारी के लिए दिए गए हैं और इसे आजमाने से पहले किसी पेशेवर चिकित्सक सलाह जरूर लें। किसी भी तरह का फिटनेस प्रोग्राम शुरू करने, एक्सरसाइज करने या डाइट में बदलाव करने से पहले अपने डॉक्टर से परामर्श जरूर लें।