scriptmany states opted night curfew to beat omicron | ओमिक्रोन से निपटने के लिए सभी राज्यों ने दिखाई सतर्कता , नाइट कर्फयू किया लागू | Patrika News

ओमिक्रोन से निपटने के लिए सभी राज्यों ने दिखाई सतर्कता , नाइट कर्फयू किया लागू

Published: Dec 25, 2021 02:55:00 pm

Submitted by:

Shobha Bhoj

न्यू ईयर्स इव पर इस वर्ष लोगों को घर पर ही जश्न मनाने से संतुष्ट होना पड़ेगा क्योंकि ओमिक्रोन के खतरें को देखते हुए 6 राज्यों ने नाइट कर्फयू लगा दिया है, वहीं 2 राज्यों में धारा 144 लागू की गई है। दिल्ली और महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा संख्या ओमिक्रोन से प्रभावित पाई गई जो अन्य राज्यों को मिलाकर 358 की संख्या को पार कर गई है।

many states opted night curfew to beat omicron
ओमिक्रोन से निपटने के लिए सभी राज्यों ने दिखाई सतर्कता , नाइट कर्फयू किया लागू
दिल्ली , महाराष्ट्र और हरियाण समेत अन्य तीन राज्यों में नाइट कर्फयू आपको रात में नए साल का जश्न मनाने से रोक सकता है। बताया जा रहा है कि कोरोना के न्यू वेरिएंट ओमिक्रोन से पूरे देश में लगभग 358 लोग ग्रसित पाए गए। यूनियन हेल्थ सेक्रेटरी राजेश भूषण ने शुक्रवार को इसके फैलाव को लेकर चेतावनी देते हुए यह बताया कि मात्र डेढ़ दिन में ही यह दुगुनी गति से फैल रहा है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.