ओमिक्रोन से निपटने के लिए सभी राज्यों ने दिखाई सतर्कता , नाइट कर्फयू किया लागू
Published: Dec 25, 2021 02:55:00 pm
न्यू ईयर्स इव पर इस वर्ष लोगों को घर पर ही जश्न मनाने से संतुष्ट होना पड़ेगा क्योंकि ओमिक्रोन के खतरें को देखते हुए 6 राज्यों ने नाइट कर्फयू लगा दिया है, वहीं 2 राज्यों में धारा 144 लागू की गई है। दिल्ली और महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा संख्या ओमिक्रोन से प्रभावित पाई गई जो अन्य राज्यों को मिलाकर 358 की संख्या को पार कर गई है।


ओमिक्रोन से निपटने के लिए सभी राज्यों ने दिखाई सतर्कता , नाइट कर्फयू किया लागू
दिल्ली , महाराष्ट्र और हरियाण समेत अन्य तीन राज्यों में नाइट कर्फयू आपको रात में नए साल का जश्न मनाने से रोक सकता है। बताया जा रहा है कि कोरोना के न्यू वेरिएंट ओमिक्रोन से पूरे देश में लगभग 358 लोग ग्रसित पाए गए। यूनियन हेल्थ सेक्रेटरी राजेश भूषण ने शुक्रवार को इसके फैलाव को लेकर चेतावनी देते हुए यह बताया कि मात्र डेढ़ दिन में ही यह दुगुनी गति से फैल रहा है।