भारत में एक करोड़ होने वाली है कोरोना संक्रमित मरीजों का संख्या !
भारत में अब तक कुल 98,84,100 कोरोना संक्रमित मरीज सामने आ चुके हैं।
भारत में कोरोन संक्रमित मरीजों की रिकवरी रेट 94.98 व मृत्यु दर 1.45 है ।

नई दिल्ली । भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोनावायरस के 27,071 नए मामले दर्ज किए और 336 मौतें हुईं, जिससे इस बीमारी के कुल मामलों की संख्या बढ़कर सोमवार को 98,84,100 हो गई। जुलाई के बाद से यह दूसरी बार है जब भारत 27,000 मामलों के जोन में आया है। 10 जुलाई को 27,114 नए मामले सामने आए थे। जून के अंत से शुरू होने वाले तेज उछाल और सितंबर में एक दिन में लगभग 98,000 मामलों के के बाद से सिर्फ कभी-कभार ही मामलों में गिरावट आई है।
भारत रिकवरी रेट अच्छा -
7 दिसंबर को, 26,567 मामले थे, 16 नवंबर को यह 29,163 था और 2 जुलाई को 22,753 था, जबकि तेजी से वृद्धि के साथ 16 सितंबर को 97,894 था। अब तक 1,43,355 लोगों की मौत हो चुकी है। पिछले 24 घंटों में 30,695 और लोगों के ठीक होने के साथ रिकवर हुए कुल लोगों की संख्या बढ़कर 93,88,159 हो गई। वर्तमान में, 3,52,586 सक्रिय मामले हैं। रिकवरी दर 94.98 प्रतिशत है, और मृत्यु दर 1.45 प्रतिशत है। कोविड-19 के लिए अब तक कुल 15,45,66,990 नमूनों का परीक्षण किया गया है। इंडियन काउंसिल ऑप मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) ने कहा कि इनमें से 8,55,157 नमूनों का परीक्षण रविवार को किया गया।
महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा मरीज -
महाराष्ट्र अब तक 18,80,416 मामलों के साथ सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य बना हुआ है। दैनिक नए मामलों के 70 प्रतिशत से अधिक 10 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों केरल, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, दिल्ली, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, गुजरात और हरियाणा में दर्ज किए गए। आठ कोविड-19 वैक्सीन कैंडीडेट क्लिनिकल ट्रायल के विभिन्न चरणों में हैं, जो निकट भविष्य में ऑथराइजेशन के लिए तैयार हो सकते हैं, जिसमें तीन स्वदेशी टीके शामिल हैं।
Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें (Hindi News App) Get all latest Health News in Hindi from Politics, Crime, Entertainment, Sports, Technology, Education, Health, Astrology and more News in Hindi