scriptबच्चों के खान-पान में थोड़ी रोका-टोकी फायदेमंद | Parental influence on children food preferences | Patrika News

बच्चों के खान-पान में थोड़ी रोका-टोकी फायदेमंद

Published: Jan 10, 2017 11:37:00 am

Submitted by:

santosh

यदि आप सोचते हैं कि बच्चा जो खाना चाहता है उसे खाने दिया जाए, कम से कम ऐसे वह कुछ तो खा रहा है, तो आप गलत है। एक नए अध्ययन में इस बात का खुलासा हुआ है।

यूनिवर्सिटी ऑफ ईस्टर्न फिनलैंड के अन्ना वितिसालो का कहना है कि अध्ययन में जिन परिवार के बच्चों ने जीवनशैली परामर्श गतिविधि में भाग लिया था, वह इस दौरान ज्यादा सक्रिय रहे। 

उन्होंने भरपूर मात्रा में सब्जियों और पोषक तत्वों का सेवन किया। हालांकि इस दौरान बच्चों का माहौल काफी स्वतंत्रता से भरा रहा पर बच्चों की जिद पर थोड़ा अंकुश लगाया गया। इसका परिणाम यह निकला कि बच्चों ने सही आचरण पर जोर दिया और उनके खाने पीने के तौर-तरीकों में बदलाव आया। 
कुछ समय बाद बच्चे जंक फूड की डिमांड कम करने लगे और घर के खानों में ही अपनी पसंद की चीज की मांग करने लगे। बच्चों की सोच में यह बदलाव इस बात के संकेतक हैं कि बच्चों की बेवजह की पसंद में थोड़ी सी रोका-टोकी लाभकारी होती है। उनका कहना है कि अभिभावकों की व्यक्तिगत भागीदारी बच्चे की जीवशैली का हिस्सा होनी चाहिए। 
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो