scriptशोध में खुलासा, आधे मामलों में कैंसर का कारण टावर रेडिएशन | research: Radiation from mobile phone towers causes cancer | Patrika News

शोध में खुलासा, आधे मामलों में कैंसर का कारण टावर रेडिएशन

Published: Apr 16, 2017 10:23:00 am

Submitted by:

santosh

क्या मोबाइल फोन टावर के रेडिएशन (विकिरण) उत्सर्जन से स्वास्थ्य को नुकसान होता है?

क्या मोबाइल फोन टावर के रेडिएशन (विकिरण) उत्सर्जन से स्वास्थ्य को नुकसान होता है? टेलीकॉम आपरेटर लंबे समय से ऐसा होने की आशंका से इनकार करते रहे हैं, लेकिन दुनिया के वैज्ञानिक समुदाय इन दोनों के संबंध के बारे में गंभीरता से विचार कर रहे हैं। 
हालांकि टावर से कितनी दूरी तक के विकिरण और कितनी अवधि तक के लगातार विकिरण के संपर्क में रहने से कैंसर रोग हो सकता है, इस पर वैज्ञानिकों में कोई सहमति नहीं है। 
2004 में इजराइली शोधकर्ताओं ने बताया कि जो लोग लंबे समय से स्थापित मोबाइल टावर के 350 मीटर के दायरे में रहते हैं, उन्हें कैंसर होने की आशंका चार गुना बढ़ जाती है। 

खाने का स्वाद बढ़ाने के साथ स्वस्थ भी रखती है इमली, जानें इसके फायदे

2004 में जर्मन शोधकर्ताओं के अनुसार मोबाइल टावरों के 400 मीटर के दायरे में एक दशक से रह रहे लोगों में अन्य लोगों के मुकाबले कैंसर होने का अनुपात अधिक पाया जाता है।

ट्रेंडिंग वीडियो