scriptमांगें पूरी होने तक हड़ताल पर अड़े रेजिडेंट चिकित्सक | Patrika News
स्वास्थ्य

मांगें पूरी होने तक हड़ताल पर अड़े रेजिडेंट चिकित्सक

इन चिकित्सकों के काम ठप करने का असर विशेषकर सरकारी अस्पतालों के ओपीडी पर पडऩे लगा है। उपचार में बाधा उत्पन्न हो रही है। वरिष्ठ चिकित्सक उपचार में लगे हैं।

बैंगलोरAug 14, 2024 / 07:24 pm

Nikhil Kumar

स्टाइपेंड (वृत्तिका) बढ़ाने सहित अन्य कई मांगों को लेकर कर्नाटक एसोसिएशन ऑफ रेजिडेंट डॉक्टर्स (KARD) के बैनर तले विभिन्न सरकारी अस्पतालों के 4,000 से भी ज्यादा रेजिडेंट चिकित्सकों Resident Doctors की हड़ताल दूसरे दिन मंगलवार को भी जारी रही।
Bengaluru के फ्रीडम पार्क में विरोध प्रदर्शन का दौर जारी रहा। इन चिकित्सकों के काम ठप करने का असर विशेषकर सरकारी अस्पतालों के ओपीडी पर पडऩे लगा है। उपचार में बाधा उत्पन्न हो रही है। वरिष्ठ चिकित्सक उपचार में लगे हैं। वाणी विलास अस्पताल, विक्टोरिया अस्पताल, मिंटो नेत्र अस्पताल, केसी जनरल अस्पताल और बॉरिंग अस्पताल सहित अन्य सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों को गैर-आपातकालीन सेवाएं निलंबित करनी पड़ी। कई अस्पतालों में ओपीडी सेवाएं तक प्रभावित रहीं।
केएआरडी के अध्यक्ष डॉ. शिरीष शिवरामय्या ने कहा कि मांगें पूरी होने तक हड़ताल जारी रहेगी। आपातकालीन सेवाएं बंद नहीं की गई हैं। चिकित्सक हक की लड़ाई लड़ रहे हैं। स्वतंत्रता दिवस Independence Day समारोह के कारण हमें 14 अगस्त से तीन दिनों के लिए फ्रीडम पार्क में अपना प्रदर्शन जारी रखने की अनुमति नहीं मिली है। इन तीन दिनों के दौरान, हम बीएमसीआरआई से संबद्ध विक्टोरिया अस्पताल के परिसर में रक्तदान और अंगदान शिविर आयोजित करेंगे। हम 17 अगस्त से फ्रीडम पार्क में अपना प्रदर्शन फिर से शुरू करेंगे।
विक्टोरिया अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक दीपक एस. ने कहा कि अभी तक सेवाओं पर कोई विशेष असर नहीं पड़ा है। हमने अपने नियमित कर्मचारियों को फिर से तैनात किया है और ओपीडी का प्रबंधन कर रहे हैं। हालांकि, नियमित चिकित्सकों
पर बोझ बढ़ गया है, लेकिन मरीजों को कोई असुविधा नहीं हुई है।

Hindi News/ Health / मांगें पूरी होने तक हड़ताल पर अड़े रेजिडेंट चिकित्सक

ट्रेंडिंग वीडियो