तो फेशियल वैक्सिंग करना चेहरे के लिए बेहद नुकसानदायक होता है। स्किन की समस्या से लेकर एजिंग तक के इफेक्ट आपके चेहरे पर वैक्सिंग से नजर आते हैं और इसके पीछे कई कारण हैं। फेशियल वैक्सिंग से त्वचा को होने वाले नुकसान (Disadvantages Of Facial Waxing)
फेस वैक्सिंग अगर आप साल छह महीने पर करा रहे तो ये नुकसानदायक नहीं होती, लेकिन हर 15 दिन पर वैक्सिंग आपके स्किन को जानिए कैसे नुकसान देती है। 1. स्किन पर रेडनेस और जलन
फेशियल वैक्सिंग के तुरंत बाद स्किन लाल हो जाती है और उस पर दाने भी आते हैं। कई बार ये दाने कई दिन या महीनों तक रह सकते हैं। चेहरे पर जलन की समस्या हो सकती है। अगर बार-बार ऐसा होता है तो इससे आपके स्किन पर निशान भी बनेंगे और स्किन सेंसेटिव होती जाएगी।
फेशियल वैक्सिंग के तुरंत बाद स्किन लाल हो जाती है और उस पर दाने भी आते हैं। कई बार ये दाने कई दिन या महीनों तक रह सकते हैं। चेहरे पर जलन की समस्या हो सकती है। अगर बार-बार ऐसा होता है तो इससे आपके स्किन पर निशान भी बनेंगे और स्किन सेंसेटिव होती जाएगी।
2. स्किन का लूज होना या लटकना
फेशियल वैक्सिंग का सबसे बड़ा साइड इफेक्ट ये होता है कि बार-बार इसे कराने से स्किन लूज होन लगती है। स्किन की इलास्टिसिटी कम होने से स्किन लटक सकती है। उस पर झुर्रियां आ सकी हैं। चेहरे की चमक भी खो सकती है और चेहरा रुखा हो सकता है।
फेशियल वैक्सिंग का सबसे बड़ा साइड इफेक्ट ये होता है कि बार-बार इसे कराने से स्किन लूज होन लगती है। स्किन की इलास्टिसिटी कम होने से स्किन लटक सकती है। उस पर झुर्रियां आ सकी हैं। चेहरे की चमक भी खो सकती है और चेहरा रुखा हो सकता है।
3. चेहरा काला पड़ना
फेशियल वैक्सिंग का का बड़ा नुकसान चेहरा काला होना होता है। बिल्कुल वैसे जैसे आदमियों के दाढ़ी बनाने के बाद स्किन नजर आती हैं। ऐसा आमतौर पर अंडरआर्म में भी होता है। गर्म वैक्स को त्वचा पर अप्लाई किया करने और फिर स्ट्रिप को खींचने से पिगमेंट बढ़ जाते हैं। इससे चेहरे काला पड़ने लगता है।
फेशियल वैक्सिंग का का बड़ा नुकसान चेहरा काला होना होता है। बिल्कुल वैसे जैसे आदमियों के दाढ़ी बनाने के बाद स्किन नजर आती हैं। ऐसा आमतौर पर अंडरआर्म में भी होता है। गर्म वैक्स को त्वचा पर अप्लाई किया करने और फिर स्ट्रिप को खींचने से पिगमेंट बढ़ जाते हैं। इससे चेहरे काला पड़ने लगता है।
4. सन रेज से नुकसान
वैक्सिंग से चेहरा सेंसटिव होता है और कई बार सनरेज से इसे बहुत नुकसान होते हैं। स्किन की ऊपरी परत वैक्सिंग से निकलने लगती है इससे धूप के संपर्क में आती है तो आपकी त्वचा को नुकसान पहुंचता है और एजिंग इफेक्ट भी बढ़ता है।
वैक्सिंग से चेहरा सेंसटिव होता है और कई बार सनरेज से इसे बहुत नुकसान होते हैं। स्किन की ऊपरी परत वैक्सिंग से निकलने लगती है इससे धूप के संपर्क में आती है तो आपकी त्वचा को नुकसान पहुंचता है और एजिंग इफेक्ट भी बढ़ता है।
तो अगली बार आप पार्लर जाएं तो फेस वैक्सिंग को अवॉयड कर दें। इसकी जगह आप लेजर ट्रीटमेंट कराएं या धागे से बालों को हटवाएं। डिस्क्लेमर- आर्टिकल में सुझाए गए टिप्स और सलाह केवल आम जानकारी के लिए दिए गए हैं और इसे आजमाने से पहले किसी पेशेवर चिकित्सक सलाह जरूर लें। किसी भी तरह का फिटनेस प्रोग्राम शुरू करने, एक्सरसाइज करने या डाइट में बदलाव करने से पहले अपने डॉक्टर से परामर्श जरूर लें।