scriptइन देसी तरीकों से भाग जाएंगे मच्छर | Simple ways to prevent from mosquitoes | Patrika News

इन देसी तरीकों से भाग जाएंगे मच्छर

Published: Mar 25, 2015 10:44:00 am

गेंदे का पौधों को अपनी बालकनी में रखें,
जिससे शाम के समय मच्छर आपके घर में नहीं आएंगे

गर्मी की शुरूआत के साथ ही मच्छर भी आपको परेशान करने लगेंगे। ऎसे में कुछ प्राकृतिक तरीकों को अपनाकर मच्छरों से बचा जा सकता है। आइए जानते हैं मच्छरों से बचने के देसी तरीकों के बारे में-

लौंग का तेल

कई शोधों में यह प्रमाणित हो चुका है कि लौंग के तेल की महक से मच्छर दूर भागते हैं। लौंग के तेल को नारियल तेल में मिलाकर त्वचा पर लगाएं।

अजवायन पाउडर
एक शोध के अनुसार अजवायन से मच्छर दूर रहते हैं, जिन जगहों पर मच्छर अधिक आते हैं, वहां पर अजवायन या इसका पाउडर डाल दें।

सोयाबीन तेल
सोयाबीन के तेल से त्वचा की हल्की मसाज करें। इससे मच्छर दूर रहेंगे। इसके अलावा नीलगिरी का तेल भी बहुत कारगर है।

गेंदे का फूल
इसकी सुगंध न सिर्फ आपको ताजगी से भर देती है बल्कि मच्छर भी भगाती है। गेंदे का पौधा न सिर्फ अपने बगीचे में लगाएं बल्कि बालकनी में भी इन्हें जगह दें, जिससे शाम के समय मच्छर आपके घर में न आएं।

गोबर के कंडे
गोबर के कंडों को जलाकर इसके ऊपर हवन सामग्री या सूखे हुए नीम के पत्ते डाल दें। खिड़की और दरवाजों को बंद करके कमरों में 10 मिनट के लिए इसकी धुनी करें। ध्यान रहे कि इस दौरान घर के लोग कमरे से बाहर चले जाएं। बाद में खिड़की और दरवाजे खोल दें। इस प्रयोग में कपूर का भी उपयोग किया जा सकता है। मच्छरों से बचाव के लिए जरूरी है कि घर या पड़ोस में पानी इकट्ठा न होने दें।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो