scriptहर मर्ज की एक दवा है आंवला, नहीं होतीं ये सात बड़ी बीमारियां | Superfood: 7 health benefits of the humble amla | Patrika News

हर मर्ज की एक दवा है आंवला, नहीं होतीं ये सात बड़ी बीमारियां

Published: Sep 16, 2018 01:40:11 pm

Submitted by:

dilip chaturvedi

आंवले को लेकर एक बात बहुत मशहूर है, वह ये कि ‘बुजुर्गों की बात और आंवले के स्वाद का पता बाद में चलता है।’
 
 
 

amla

amla

आंचले का सीजन फिर शुरू हो चुका है। बाजार में आंवला नजर आने लगा है। यूं तो आंवले का सेवन सालभर कई तरीकों से किया जा सकता है, लेकिन जब इसका सीजन आता है, तब हर रोज सुबह एक कच्चा आंवला चबाकर पानी पीने से इसके कई फायदे होते हैं। कहते हैं कि महज कुछ ही दिनों में आंखों के नीचे से काले धब्बे गायब हो जाते हैं। सफेद बाल काले होने लगते हैं। स्किन में चमक आ जाती है। वैसे आंवले के बारे में एक बात बहुत मशहूर है। वह है-‘बुजुर्गों की बात और आंवले के स्वाद का पता बाद में चलता है।’ जी हां, इसमें कोई दोराय नहीं कि आंवला बेहद गुणकारी है, इसलिए इसे हर मर्ज की दवा भी कहा जाता है। आंवला पाचन तंत्र से लेकर याददाश्त को दुरुस्त करता है। नियमित रूप से आंवले का सेवन करने से बुढ़ापा भी दूर रहता है। मधुमेह, बवासीर, नकसीर, दिल की बीमारी जैसी समस्याओं का इलाज आंवले में छिपा है। आइए हम आपको बताते हैं कि आंवला आपकी सेहत के लिए कितना फायदेमंद है।

आंवले के फायदे… What is the benefit of amla ?
-आंवला विटामिन-सी का अच्छा स्रोत होता है। एक आंवले में 3 संतरे के बराबर विटामिन सी की मात्रा होती है।

-आंवला खाने से लीवर को शक्ति मिलती है, जिससे हमारे शरीर में विषाक्त पदार्थ आसानी से बाहर निकलते है।

-आंवला का सेवन करने से शरीर की रोग-प्रतिरोधक क्षमता मजबूत होती है।
-आवंले का जूस भी पिया जा सकता है। आंवले का जूस फिल्टर का काम करता है यानी खून साफ करने के लिए इससे अच्छा कोई जूस नहीं हो सकता है।
-आंवला खाने से आंखों की रोशनी बढ़ती है।
-आंवला शरीर की त्वचा और बालों के लिए बहुत फायदेमंद होता है।
सुबह नाश्ते में आंवले का मुरब्बा खाने से आपका शरीर हमेशा स्वस्थ बना रहता है।

आंवले के सेवन से नहीं होतीं ये बीमारियां…What are the health benefits of amla

मधुमेह
डायबिटीज के मरीजों के लिए आंवला बहुत फायदेमंद होता है। मधुमेह के मरीज हल्दी के चूर्ण के साथ आंवले का सेवन करे। इससे मधुमेह रोगियों को फायदा होगा।

बवासीर
बवासीर के मरीज सूखे आंवले को महीन या बारीक करके सुबह-शाम गाय के दूध के साथ हर रोज सेवन करे। इससे बवासीर में फायदा होगा।

नकसीर
यदि नाक से खून निकल रहा है तो आंवले को बारीक पीसकर बकरी के दूध में मिलाकर सिर और मस्तिक पर लेप लगाइए। इससे नाक से खून निकलना बंद हो जाएगा।

हार्ट पेशेंट
आंवला खाने से दिल मजबूत होता है। दिल के मरीज हर रोज कम से कम तीन आंवले का सेवन करें। इससे दिल की बीमारी दूर होगी। दिल के मरीज मुरब्बा भी खा सकते हैं।

खांसी और बलगम
खांसी आने पर दिन में तीन बार आंवले का मुरब्बा गाय के दूध के साथ खाएं। अगर ज्यादा तेज खांसी आ रही हो तो आंवले को शहद में मिलाकर खाने से खांसी ठीक हो जाती है।

पेशाब में जलन
यदि पेशाब करने में जलन हो तो हरे आंवले का रस शहद में मिलाकर सेवन कीजिए। इससे जलन समाप्त होगी ओर पेशाब साफ आएगा।

पथरी के लिए
पथरी की शिकायत होने पर सूखे आंवले के चूर्ण को मूली के रस में मिलाकर 40 दिन तक सेवन कीजिए। इससे पथरी समाप्त हो जाएगी।

आंवला खाने से कई प्रकार की शरीरिक समस्याओं और रोगों से बचाव होता है और शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता भी बढ़ती है। खासतौर पर सर्दियों में आंवला बहुतायत में मौजूद होता है। आंवला का कई प्रकार से सेवन किया जा सकता है और किसी भी रूप में इसका सेवन करने से ये उतना ही फायदा करता है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो