scriptसही तरीके से तो काम कर रही है ना आपकी किडनी, इन लक्षणों की अनदेखी पड़ सकती है भारी | Symptoms of Kidney Disease | Patrika News

सही तरीके से तो काम कर रही है ना आपकी किडनी, इन लक्षणों की अनदेखी पड़ सकती है भारी

Published: Jun 06, 2016 09:09:00 pm

Submitted by:

Abhishek Pareek

किडनी शरीर का अहम अंग है जो कि न केवल खून साफ करती है बल्कि शरीर में पानी का सही स्तर भी बनाए रखती है। लेकिन इस किडनी के खराब होने से शरीर में कई परेशानियां भी हो सकती हैं।

बदलती लाइफस्टाइल का असर शरीर के सॉफ्ट ऑर्गन हार्ट, लिवर और किडनी पर अधिक पड़ रहा है। किडनी शरीर का अहम अंग है जो कि न केवल खून साफ करती है बल्कि शरीर में पानी का सही स्तर भी बनाए रखती है। लेकिन इस किडनी के खराब होने से शरीर में कई परेशानियां भी हो सकती हैं। अगर कुछ तकलीफदेह लक्षण दिखाई दें तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।
हम आपको एेसे ही कुछ लक्षणाें के बारे में बताने जा रहे हैं। इनकी अनदेखी आपकी किडनी पर भारी पड़ सकती है।

– किडनी खराब होने पर बार-बार यूरिन आता है, रात में ये समस्या ज्यादा हो जाती है।
– किडनी की समस्या होने पर यूरिन करने में काफी तकलीफ होती है। दर्द के कारण यूरिन नहीं हो पाता।

– यूरिन में खून या झाग आना किडनी की खराबी का संकेत हो सकता है, तुरंत डॉक्टर को दिखाएं।
– किडनी खराब होने से बॉडी में जमा पानी और नमक निकल नहीं पाता जिससे सूजन बढ़ जाती है। इस अवस्था को एडिमा कहते हैं।

– किडनी की खराबी से ब्लड में ऑक्सीजन की सप्लाई पूर्ण रूप से नहीं हो पाती जिससे एनीमिया और कमजोरी की शिकायत हो सकती है।
– किडनी की खराबी से शरीर से टॉक्सिन्स बाहर नहीं निकल पाते और स्किन प्रॉब्लम हो सकती है।

– किडनी की खराबी से ब्लड से यूरिया का लेवल बढ़ जाता है जिससे मुंह से बदबू आने लगती है।
– किडनी खराब होने पर ब्लड में पानी और नमक की मात्रा बढऩे से ब्लड प्रेशर बढ़ जाता है।

– किडनी की खराबी से शरीर से टॉक्सिन्स बाहर नहीं निकल पाते जिससे हमेशा सिर घूमना और उल्टी आने का अहसास बना रहता है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो