स्वास्थ्य

Best Foods For Digestion: डाइजेस्टिव सिस्टम को रखना चाहते हैं हेल्दी और स्ट्रांग तो इन चीजों का करें सेवन

Best Foods For Digestion: आजकल कि बिजी लाइफस्टाइल में पाचन एक बड़ी समस्या बन गई है। इसलिए इन चीजों को डाइट में शामिल करके आप डायजेस्टिव सिस्टम को ठीक कर सकते हैं।

नई दिल्लीOct 05, 2021 / 02:03 pm

Neelam Chouhan

Best Foods For Digestion

नई दिल्ली।Best Foods For Digestion: आजकल कि लाइफस्टाइल ही कुछ ऐसी हो गई है कि पेट से जुड़ी कोई न कोई बीमारी बनी ही रहती है। इसलिए डायजेस्टिव सिस्टम का खासतौर में ध्यान रखने की जरूरत होती है ताकि पेट से जुड़ी दिक्कतों से बचा जा सके। यदि आप डायजेस्टिव सिस्टम को इम्प्रूव करना चाहते हैं तो आपके लिए ये टिप्स काम आ सकते हैं जैसे कि ज्यादा ऑयली खाना न खाना,फ़ास्ट फ़ूड का सेवन कम से कम करना,एक साथ एक ही बार में ज्यादा न खा लेना ताकि अपच या पेट दर्द जैसी दिक्कतें
न आएं। वहीं डाइट भी प्रॉपर होनी चाहिए ताकि शरीर और पेट दोनों ही स्वस्थ बना रहे। डायजेस्टिव सिस्टम को इम्प्रूव करने के लिए आप इन घरेलू चीजों का सेवन भी कर सकते हैं ये पेट के साथ-साथ शरीर को अनेकों लाभ पहुंचाएगी।
काली मिर्च
काली मिर्च जहां सर्दी-जुकाम जैसे बीमारियों को शरीर से दूर करने में मदद करती है। वैसे ही डायजेस्टिव सिस्टम को इम्प्रूव करने में भी लाभदायक मानी जाती है। काली मिर्च के सेवन आपको भूख बढ़ाने,पाचन सुधारने,पेट की कई समस्याओं को दूर रखने में मदद कर सकती है। ये पेट में अपच और गैस की समस्या से भी निजात दिलाती है।
सौंफ
सौंफ को पाचन के लिए लाभदायक माना जाता है। सौंफ में वहीं अनेकों ऐसे तत्त्व मौजूद हैं जो कि डायजेस्टिव सिस्टम को इम्प्रूव करने का काम करते हैं। आप खाना खाने के बाद थोड़ी सी सौंफ को रोजाना खा सकते हैं। ये खाने को अच्छे से डाइजेस्ट करने में मददगार साबित होगा।
Best Foods For Digestion: डाइजेस्टिव सिस्टम को रखना चाहते हैं हेल्दी और स्ट्रांग तो इन चीजों का करें सेवन
मेथी दाना
मेथी दाना से होने वाले लाभ के बारे में तो आप जानते ही होंगें। वहीं इसका सेवन डायजेस्टिव सिस्टम को बेहतर बना के रखने में कारगर होता है। मेथी दाना और दही को मिला के खाने से पेट दर्द,जी मिचलाना, बार-बार उल्टी के आने से राहत दिलाता है।
Best Foods For Digestion: डाइजेस्टिव सिस्टम को रखना चाहते हैं हेल्दी और स्ट्रांग तो इन चीजों का करें सेवन
इलायची
इलायची का उपयोग आप माउथ फ्रेशनर की तरह तो करते ही होंगें। लेकिन क्या आपको पता है कि खाना खाने के बाद इलायची के दो टुकड़े खाने से ये डायजेस्टिव सिस्टम को बेहतर बनाने में हमारी मदद कर सकता है। इसलिए खाना खाने के बाद हरी इलायची के दो टुकड़े जरूर खाएं।
Best Foods For Digestion: डाइजेस्टिव सिस्टम को रखना चाहते हैं हेल्दी और स्ट्रांग तो इन चीजों का करें सेवन
नींबू पानी
यदि आपने एक-साथ बहुत सारा खाना खा लिया है तो पेट में में दर्द की समस्या हो सकती है। ऐसे में आप गर्म पानी के साथ नींबू में काला नमक और थोड़ा सा काली मिर्च के पाउडर को डाल के सेवन कर सकते हैं। इससे पाचन बेहतर होगा वहीं पेट दर्द में भी राहत मिलेगा।

Home / Health / Best Foods For Digestion: डाइजेस्टिव सिस्टम को रखना चाहते हैं हेल्दी और स्ट्रांग तो इन चीजों का करें सेवन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.