scriptVitamin D Deficiency | विटामिन डी की कमी को हल्के में ना लें वरना दोगुना हो जाएगा दिल की बीमारियों का खतरा | Patrika News

विटामिन डी की कमी को हल्के में ना लें वरना दोगुना हो जाएगा दिल की बीमारियों का खतरा

locationनई दिल्लीPublished: Dec 26, 2021 09:39:36 pm

Submitted by:

MD IMRAN AHMAD

विज्ञान और ए .सी. के इस दौर में विटामिन डी की कमी आम बात हो गई है । क्योंकि एक तो लोग छोटे फ्लैट में ज्यादातर रहते हैं जहां धूप की झलक पाना मुश्किल होता है उस पर सारा दिन ए.सी. में दफ़्तर में काम करते हैं। अब आप ही बताइए कैसे विटामिन डी की कमी नहीं होगी आपके शरीर में। विटामिन डी को लेकर एक सामान्य मान्यता रही है कि ये हड्डियों को मजबूत बनाने के लिए जरूरी है। लेकिन एक ताजा स्टडी में इस बात की पुष्टि हुई है कि ये विटामिन न सिर्फ हड्डियों बल्कि हार्ट की हेल्थ के लिए जरूरी है।

Vitamin D Deficiency
Vitamin D Deficiency
नई दिल्ली : आपको यह जानकर आश्चर्य होगा कि विटामिन डी की कमी का असर आपके दिल या हार्ट पर पड़ता है। विटामिन डी को लेकर एक सामान्य मान्यता रही है कि ये हड्डियों को मजबूत बनाने के लिए जरूरी है। इसका मेन नेचुरल सोर्स धूप को माना जाता है। लेकिन एक ताजा स्टडी में इस बात की पुष्टि हुई है कि ये विटामिन न सिर्फ हड्डियों बल्कि हार्ट की हेल्थ के लिए जरूरी है। यूनिवर्सिटी ऑफ साउथ ऑस्ट्रेलिया के रिसर्चर्स ने अपनी इस नई स्टडी द्वारा हार्ट डिजीज पैदा करने में विटामिन डी की कमी की भूमिका के जेनेटिक एविडेंस यानी आनुवंशिक प्रमाण की खोज की है। स्टडी में यह बात सामने आई है कि विटामिन डी की कमी वाले लोगों को हार्ट डिजीज और हाई ब्लड प्रेशर का रिस्क विटामिन डी के सामान्य लेवल वाले लोगों की तुलना में दोगुना तक ज्यादा होता है। इस स्टडी को यूरोपियन हार्ट जर्नल में प्रकाशित किया गया है.आपको बता दें कि सीवीडी यानी कार्डियोवस्कुलर डिजीज दुनियाभर में लोगों की मौतों का एक बड़ा कारण है। हर साल इन बीमारियों से लगभग 1.79 करोड़ लोगों की मौत होती है । दुनियाभर के ज्यादातर हिस्से की आबादी में विटामिन डी की कमी पाई जाती है। एक अनुमान के अनुसार भारत में भी इन बीमारियों से हर साल करीब 47.7 लाख लोगों की मौत होती हैं। ऑस्ट्रेलिया में तो हर चौथी मौत सीवीडी से होती है और उसकी इकोनॉमी को हर साल 5 अरब डालर से ज्यादा का नुकसान होता है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.