जाने पेशाब में समस्या के अलावा किडनी खराब होने के कई अन्य संकेत भी हैं जानिए इसके लक्षण
नई दिल्लीPublished: Dec 26, 2021 09:09:00 pm
किडनी हमारे शरीर का एक अहम हिस्सा होता है। हर शारीरिक अंग की तरह से किडनी का फिट रहना भी बेहद आवश्यक होता है। अक्सर हम किडनी में होने वाली समस्याओं को नजर अंदाज कर देते हैं जो कि कभी नहीं करना चाहिए। कोविड होने के बाद भी लोगों को किडनी की काफी समस्या हो रही है । आपको बता दें कि हमारी किडनी शरीर से अपशिष्ट पदार्थों को छानने की जिम्मेदार होती हैं। जब शारीरिक चोट या उच्च रक्तचाप या मधुमेह जैसी स्थितियों के कारण किडनी पर असर पड़ता है।


warning sign of kidney problem
नई दिल्ली : किडनी के बिना जीवन की कल्पना भी नहीं की जा सकती है। अगर हमारी किडनी पूरी तरह से काम करना बंद कर दे तो हम एक मिनट भी जिंदा नहीं रह सकते हैं। यही कारण है शरीर में जितने भी जीवनदायी अंग हैं उनकी संख्या दो होती हैं। इसलिए प्रकृति ने हमें दो किडनी भी दी हैं। आपको बता दें कि किडनी खराब होने के लक्षण इतने सूक्ष्म होते हैं कि हम इस पर शुरूआती वर्षों में बिल्कुल भी ध्यान नहीं दे पाते या कहें कि इसको महसूस भी नहीं कर पाते हैं। इसी कारण इसे ‘साइलेंट किलर’ भी कहा जाता है। टॉक्सिक किडनी के कुछ सामान्य लक्षण यहां हम आपको बता रहे हैं।