scriptजानिए, सर्दी में कैंसर मरीजों के खानपान पर विशेष ध्यान रखना क्यों जरूरी है | why it is important to take care of cancer patients in winter | Patrika News

जानिए, सर्दी में कैंसर मरीजों के खानपान पर विशेष ध्यान रखना क्यों जरूरी है

locationजयपुरPublished: Feb 08, 2019 09:03:48 pm

Submitted by:

Ramesh Singh

सर्दी कैंसर रोगियों के लिए खतरनाक हो सकती है। इस वजह इस मौसम में नमी अधिक होती है और कैंसर के मरीजों की इम्युनिटी घट जाती है। जिससे उनमें संक्रमण का खतरा अधिक हो जाता है।

cancer prevention

जानिए… सर्दी में कैंसर मरीजों के खानपान पर विशेष ध्यान रखना क्यों जरूरी है

सर्दी का मौसम कैंसर रोगियों के लिए खतरनाक हो सकता है। इसकी वजह इस मौसम में नमी अधिक होती है और कैंसर के मरीजों में कीमोथैरेपी या दूसरी दवाइयों के कारण इम्युनिटी घट जाती है। जिससे उनमें संक्रमण का खतरा अधिक हो जाता है। सावधानी बरतने की जरूरत अधिक रहती है। सामान्य लोगों की तुलना में कैंसर मरीजों के शरीर को अधिक गर्म रखने की जरूरत रहती है। इसके लिए ऊनी कपड़े पहनें। सिर, हाथ, पैरों को ढककर रखें। ठंडी हवाओं से खुद का बचाव करें। ठंडी चीजें जैसे आइसक्रीम, कुल्फी आदि से परहेज रखेंं।

आप मरीज नहीं तो बरतें ये सावधानी

भोजन को दोबारा गर्म करने और रेड मीट खाने से बचें। पोषण युक्त आहार से खतरा कम किया जा सकता है। सब्जियां, फल, फली, साबुत अनाज खानपान में शामिल करें। एंटीऑक्सीडेंट्स, विटामिन्स कैंसर कोशिकाओं को बढऩे से रोकते हैं। शक्कर कम लें।

खानपान में हमेशा रखें : आहार में टमाटर, ब्रोकली, पत्तागोभी, लहसुन, अदरक, अंगूर, हल्दी, अलसी, नींबू, मौसमी व दालें लें।

यह खाने से बचें : रेड मीट, कुकीज, फ्रेंच फ्राइज, फास्ट फूड, तला-भुना व मसालेदार खाना।

नियमित वॉक जरूरी

शारीरिक रूप से सक्रिय व वजन नियंत्रित रखकर बे्रस्ट, प्रोस्टेट, कोलोन कैंसर से बचा जा सकता है। लंबे समय तक सामान्य से अधिक वजन, अनियमित दिनचर्या से खतरा बढ़ता है। रोजाना करीब एक घंटे मिनट का व्यायाम जरूरी है। इसमें वॉक, ब्रिस्क वॉक, साइक्लिंग, स्वीमिंग व योग को दिनचर्या में शामिल करें।

– डॉ. हरीश भाकुनी, आयुर्वेद विशेषज्ञ, एनआइए, जयपुर

ट्रेंडिंग वीडियो