वैक्सिनेशन से इंफेक्शन और बीमारियों से लड़ने के लिए शरीर में इम्युनिटी को बढ़ाता है। कोविड वैक्सिनेशन अब 12 साल की उम्र से लगने लगा है। वहीं कुछ बीमारियों और इंफेक्शन के वैक्सिनेशन बच्चों को जन्म लेने के बाद से ही लगने लगते हैं। ऐसे में जब भी आप बच्चों के वैक्सिनेशन के लिए जाएं तो कुछ खास बातें वैक्सीन से पहले और बाद में जरूर ध्यान देनी चाहिए।
How to prepare for Vaccine: वैक्सीन लगवाने से पहले क्या करना चाहिए? शिशु का वैक्सीनेशन के लिए जाते समय उसका वैक्सिनेश रिकॉर्ड साथ रखें। यदि उसे किसी चीज से एलर्जी, फोबिया या दिक्कत है तो डॉक्टर को पहले ही बता दें। शिशु छोटा है तो उसके मन को डायवर्ट करने के लिए उसका पसंदीदा खिलौना या फूड साथ रखें।
Tips for Kids Vaccination: बच्चों को वैक्सीन लगवाने के दौरान अपनाएं ये टिप्स
- बच्चे को वैक्सिन लगवाने से पहले फास्टफूड, कोल्ड ड्रिंक या चिप्स आदि बिलकुल न खिलाएं। वैक्सिीन के बाद की सावधानियों को भी डॉक्टर से जरूर जान लें।
- बच्चे को वैक्सीन का डर हो तो उसे बीमारी की गंभीरता के बारे में कुछ दिन पहले से बताने लगें, ताकि मनोवैज्ञानिक तरीके से वह वैक्सीन लगवाने को तैयार रहे और वैक्सीन के बाद होने वाले दर्द या बुखार में घबराए नहीं।
- वैक्सीन के बाद कुछ बच्चों में चक्कर आने की समस्या हो सकती है। इसलिए किसी खतरे से बचने के लिए वैक्सीन के 15 मिनट तक उसे बिठाए रखें और लंबी सांस लेने को कहें।
कई बार बच्चों को टीका लगने वाली जगह पर दर्द, रैशेज या बुखार हो सकता है। यह आम समस्या है, जो अपने आप सही होती है, लेकिन इस दौरान इन बातों का ध्यान देना चाहिए।
- जिस भी बीमारी के लिए शिशु को वैक्सीन लगाई गई है, उसके बारे में पूरी जानकारी रखें। वैक्सीन इंफॉर्मेशन शीट को पढ़ें, जिसमें बच्चे को होने वाले आशंकित दुष्प्रभावों के बारे में जानकारी दी होती है।
- एक ठंडे, गीले कपड़े या फिर बर्फ से टीके के बाद होने वाली सूजन, दर्द या लालिमा को कम किया जा सकता है।
- बुखार आने पर गीले पानी के कपड़े से शरीर पोछें और डॉक्टर की सलाह पर पैरासिटामोल दी जा सकती है।
- वैक्सीन लगने के बाद 24 घंटे तक बच्चा कम खा-पी सकता है। इस दौरान उसे ज्यादा से ज्यादा फ्लूइड्स दें।
- कुछ दिनों तक बच्चे पर ज्यादा ध्यान दें और अगर परेशानी बढ़ती है, तो डॉक्टर से बात करें।
डिस्क्लेमर- आर्टिकल में सुझाए गए टिप्स और सलाह केवल आम जानकारी के लिए दिए गए हैं और इसे आजमाने से पहले किसी पेशेवर चिकित्सक सलाह जरूर लें। किसी भी तरह का फिटनेस प्रोग्राम शुरू करने, एक्सरसाइज करने या डाइट में बदलाव करने से पहले अपने डॉक्टर से परामर्श जरूर लें।