स्वास्थ्य

CASE STUDY : क्या है जुवेनाइल इडियोपैथिक आर्थराइटिस?

CASE STUDY : मेरी 13 वर्षीय बेटी के हाथ-पैर की अंगुलियों में एक साल से दर्द है। कुछ समय से हाथों की अंगुलियां मोडऩे में भी दिक्कत हो रही है। कोई इलाज बताएं? – महासमुंद (छत्तीसगढ़) से एक पाठक।

जयपुरFeb 21, 2020 / 04:36 pm

Ramesh Singh

पढिए क्या कहते हैं एक्सपर्ट :
पाठक से मिली फोटो डॉक्टर को दिखाई गई। उनके मुताबिक यह लक्षण जुवेनाइल इडियोपैथिक आर्थराइटिस बीमारी के दिख रहे हैं। संक्रमण का सही इलाज नहीं लेने से शरीर ऐसे एंटीबॉडीज बनाता है जो जोड़ों के कार्टिलेज और फ्लूड को नुकसान पहुंचाते हैं। यह आनुवांशिक कारणों से भी होती। शरीर के चार से अधिक अंगों में होने पर पॉली जुवेनाइल इडियोपैथिक आर्थराइटिस कहते हैं।

समय से इलाज न होने पर बढ़ती है जटिलता
बीमारी के शुरू में पहचान कर इलाज से आराम मिल सकता है। समय से इलाज नहीं मिलने से जोड़ों में जकडऩ बढ़ती है। यदि बच्ची की अंगुलियां 90 डिग्री तक मुड़ रही हैं तो इसका दवाओं और फिजियोथैरेपी से इलाज किया जा सकता है। यदि इससे कम मुड़ रही हैं तो सर्जरी से इलाज किया जाता है। यदि बीमारी का सही तरीके से इलाज नहीं होता है तो यह शरीर के बड़े जोड़ों में भी हो सकती है।
फिजियोथैरेपी भी कारगर
बीमारी के इलाज में फिजियोथैरेपी भी कारगर है। इससे रिकवरी जल्दी होती है। इलाज के साथ बच्चों को संतुलित व पौष्टिक खानपान भी जरूरी होता है।
स्विमिंग करें : यदि यह बीमारी शरीर के बड़े जोड़ों में पहुंच चुकी है तो स्विमिंग से काफी आराम मिलता है।
अन्य रोगों का खतरा
ऐसे बच्चे जिन्हें कम उम्र में यह बीमारी हो जाती है उनका शारीरिक विकास बाधित हो सकता है। इस बीमारी की वजह से एनीमिया की समस्या और आंखों में ग्लूकोमा या कैटरेक्ट की समस्या हो सकती है। यदि इसके साथ बुखार, लिवर व तिल्ली बढ़ी होती है तो उसके लिए कुछ जांचों के बाद इलाज करते हैं, जिससे मरीज को राहत मिलती है।
एक्सपर्ट : डॉ. आलोक उपाध्याय, शिशु रोग विशेषज्ञ, जेके लोन हॉस्पिटल, जयपुर

Home / Health / CASE STUDY : क्या है जुवेनाइल इडियोपैथिक आर्थराइटिस?

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.