scriptपुलिस ने गोतस्करों को दबोचा, गाड़ी मालिक के खिलाफ मामला दर्ज | Cow Smuggler Haryana: Smugglers Arrested, 7 Cows Rescued | Patrika News

पुलिस ने गोतस्करों को दबोचा, गाड़ी मालिक के खिलाफ मामला दर्ज

locationहिसारPublished: Jul 17, 2019 08:04:53 pm

Submitted by:

Devkumar Singodiya

Cow Smuggler Haryana: कंटेनर में बेदर्दी से भरी थी गाएं, कई दिन से भी भूखी प्यासी, पुलिस ( Haryana police ) ने भिजवाई गोशाला

Cow Smuggler Haryana

सात गोवंश को वध के लिए ले जा रहे थे तस्कर तस्कर पुलिस ने पकड़ लिया

हिसार/फिरोजपुर झिरका. इलाके में पुलिस ने महूं गांव से निकल रहे एक कंटेनर को रूकवाकर देखा तो उसमें सात गोवंश थे। तस्कर इन्हें वध के लिए लेकर जा रहे थे। पुलिस ने तीन गोतस्करों को दबोच लिया और कंटेनर जब्त कर लिया। ( haryana police ) पुलिस ने गाड़ी मालिक सहित चार लोगों के खिलाफ राजस्थान गो संरक्षण एवं संवर्धन एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।


सीएस स्टाफ नूंह प्रभारी बलबीर सिंह ने बताया कि उत्तरप्रदेश के गोतस्करों ( Cow Smuggler Haryana ) ने महूं में बंजारा से गोवंश खरीदा और बंद बॉडी के कंटेनर में वध के लिए राजस्थान ले जाने लगे। इस पर पुलिस ने गांव में दबिश दी। पुलिस टीम को देखते ही चालक ने कंटेनर को भगाने का प्रयास किया, लेकिन सतर्क पुलिस ने पकड़ लिया। कंटेनर से फिरोज निवासी डेरे सराय मोहल्ला, संभल, यूपी, अरशद निवासी दिल्ली दरवाजा, सभंल, अनीश निवासी बघरा, थाना सिताबी, मुजफ्फनगर को दबोच लिया। गोवंश को मेवात क्षेत्र गौशाला में भिजवा दिया। पुलिस ने गाड़ी मालिक संभल निवासी अरमान सहित चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो