scriptचुनावी मोड पर भाजपा, लोकसभा व जिला प्रभारियों की नए सिरे से तैनाती | Deployment of BJP, Lok Sabha and district in-charge on electoral mode | Patrika News

चुनावी मोड पर भाजपा, लोकसभा व जिला प्रभारियों की नए सिरे से तैनाती

locationहिसारPublished: Sep 06, 2018 11:36:47 pm

हरियाणा में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी चुनावी मोड पर आ गई है।

चुनावी मोड पर भाजपा, लोकसभा व जिला प्रभारियों की नए सिरे से तैनाती

चुनावी मोड पर भाजपा, लोकसभा व जिला प्रभारियों की नए सिरे से तैनाती

चंडीगढ़। हरियाणा में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी चुनावी मोड पर आ गई है। पंचकूला के थापली में बुधवार को दिनभर मंथन शिविर का आयोजन करने के बाद बृहस्पतिवार को जहां मुख्यमंत्री मनोहर लाल फील्ड में उतर गए वहीं भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष ने संगठन में अभूतपूर्व बदलाव करते हुए सभी लोकसभा क्षेत्रों में न केवल नए प्रभारी तैनात कर दिए हैं बल्कि प्रदेश के सभी जिला प्रभारियों को बदल दिया है।

भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष सुभाष बराला ने जिन लोगों को नई जिम्मेदारी सौंपी है उनमें सत्ता व संगठन से जुड़े कई नेताओं के नाम शामिल हैं। वैसे तो मनोहर सरकार में कई मंत्री हैं लेकिन लोकसभा प्रभारी बनाते समय केवल मुनीष ग्रोवर, कृषण बेदी व नायब सिंह सैनी पर भी भरोसा जताया गया है। नई नियुक्तियों के माध्यम से भाजपा ने प्रदेश में जातिगत समीकरणों का खास ख्याल रखा है।


भाजपा प्रदेश कार्यालय द्वारा जारी की गई सूची के अनुसार पर्यटन विकास निगम के चेयरमैन जगदीश चोपड़ा अंबाला लोकसभा, सहकारिता मंत्री मनीष ग्रोवर कुरूक्षेत्र लोकसभा, मंत्री नायब सिंह सैनी को करनाल, विधायक महीपाल ढांडा को सोनीपत, अरविंद यादव को रोहतक, मंत्री कृष्ण बेदी को सिरसा, पार्टी प्रवक्ता वीर कुमार यादव को हिसार लोकसभा क्षेत्र का प्रभारी नियुक्त किया गया है। इसी तरह से विधायक एवं चेयरमैन कमल गुप्ता भिवानी-महेंद्रगढ़, दीपक मंगला गुरुग्राम तथा गोविंद भारद्वाज फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र के प्रभारी होंगे।


पार्टी ने जिला प्रभारियों की भी नए सिरे से सूची जारी की है। जिसके अनुसार संजय शर्मा पंचकूला, धुम्मन सिंह किरमच अंबाला, गजेंद्र सलूजा यमुनानगर, सत्यवान शेरा कुरुक्षेत्र, कर्ण सिंह रानौलिया कैथल, रामेश्वर चौहान करनाल, अजय गौड़ पानीपत, संजय भाटिया सोनीपत, ओमप्रकाश अत्रेय जींद, मुकेश गौड़ रोहतक, सुरेंद्र तेवतिया झज्जर, श्रीनिवास गोयल सिरसा, ओमप्रकाश पहल हिसार, जवाहर सैनी फतेहाबाद, मनीष मित्तल भिवानी, चेयरमैन भानी राम मंगला दादरी, महेश चौहान महेंद्रगढ़, अजीत यादव रेवाड़ी, सत्यव्रत शास्त्री गुरुग्राम, डी.सी. यादव को मेवात, नीरा तोमर को पलवल तथा गार्गी कक्कड़ को फरीदाबाद की जिला प्रभारी नियुक्त किया गया है।

भाजपा अध्यक्ष ने पार्टी के तीन प्रकोष्ठों में भी प्रभारी तैनात किए हैं। जिसके तहत अंगद चौरसिया को पूर्वांचल प्रकोष्ठ, ओ.पी. भट्ट को उत्तराखंड प्रकोष्ठ तथा सुनीता चौहान को घुमंतु जाति प्रकोष्ठ का प्रदेश संयोजक तैनात किया गया है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो