scriptहाईकोर्ट ने हरियाणा रोडवेज के कर्मचारियों की हडताल समाप्त करवाई,17 दिन बाद कल काम पर लौटेंगे कर्मचारी | Haryana roadways strike ends after 16 days | Patrika News

हाईकोर्ट ने हरियाणा रोडवेज के कर्मचारियों की हडताल समाप्त करवाई,17 दिन बाद कल काम पर लौटेंगे कर्मचारी

locationहिसारPublished: Nov 02, 2018 07:30:05 pm

Submitted by:

Prateek

सरकार निजी बसों को किराए पर लेने का फैसला रद्य करने को तेयार नहीं थी जबकि कर्मचारी नेताओं का कहना था कि उनकी कुल 25 मांगों में से भले ही 24 मांगें छोड दी जाएं लेकिन निजी बसें किराए पर न लेने की मांग मंजूर की जाए…

(हिसार): हरियाणा रोडवेज की चक्काजाम हडताल शुक्रवार को पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट ने समाप्त करवा दी। हाईकोर्ट के आदेश पर हरियाणा रोडवेज कर्मचारी तालमेल कमेटी ने 17 दिन पूरे कर चुकी हडताल को समाप्त कर शनिवार से काम शुरू करने ऐलान किया है।

 

हालांकि राज्य सरकार भी रोडवेज हडताल समाप्त कराने के लिए कर्मचारी नेताओं से वार्ता कर रही थी। लेकिन 720 निजी बसें किराए पर लेकर रोडवेज के बेडे में शामिल करने के मुद्ये पर दोनों पक्षों के बीच गतिरोध बना हुआ था। सरकार निजी बसों को किराए पर लेने का फैसला रद्य करने को तेयार नहीं थी जबकि कर्मचारी नेताओं का कहना था कि उनकी कुल 25 मांगों में से भले ही 24 मांगें छोड दी जाएं लेकिन निजी बसें किराए पर न लेने की मांग मंजूर की जाए। यह मांग
मंजूर न किए जाने तक हडताल समाप्त नहीं की जाएगी।

 

हाईकोर्ट ने वकील अरविन्द सेठ की याचिका पर सुनवाई करते हुए रोडवेज कर्मचारी नेताओं को हडताल समाप्त करने का आदेश दिया। याचिका में कहा गया था कि हडताल के कारण आम आदमी परेशान है। हाईकोर्ट ने इस मामले में सुनवाई की अगलीतिथि 14 नवम्बर तय की है। राज्य सरकार को आदेश दिया है कि इससे पहले हडताल के सिलसिले में एस्मा आदि कानूनों के तहत बर्खास्त व निलंबित किया गया है उन्हें सेवा में बहाल किया जाए। गिरफ्तार किए गए कर्मचारी नेताओं को रिहा भी किया जाए।

 

अगली सुनवाई से पहले कर्मचारी नेताओं और राज्य सरकार के बीच वार्ता का विकल्प भी दिया गया है। राज्य सरकार ने रोडवेज हडताल से निपटने के लिए ऐवजी इंतजाम किए थे। अन्य प्रदेशों से बसें मंगवाई थीं और अस्थायी चालक व परिचालक नियुक्त किए थे लेकिन ये इंतजाम नाकाफी साबित हुए थे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो