रेस्तरां संचालक को यूं फंसा रहे थे 'हनी ट्रैप' में, लेकिन... पढि़ए पूरा मामला...
अचानक ही युवती ने उसके चेहरे पर हाथ लगाया और वह हो गया अचेत

हिसार. हरियाणा के फतेहाबाद जिले के टोहाना में एक रेस्तरां संचालक को 'हनी ट्रैप' में फंसाने और ब्लैकमेल करने के आरोप में पुलिस ने एक युवती समेेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि रेस्तरां संचालक ने अपनी शिकायत में बताया था कि 15 मार्च की दोपहर करीब एक बजे एक युवती उनके रेस्तरां में आई तथा कहा कि कुछ सहेलियों के साथ बर्थ डे मनाना है इसलिए जगह दिखा दो। रेसतरां मालिक युवती को हॉल दिखाने दूसरी मंजिल पर ले गया।
आरोप है कि वहां उस युवती ने अचानक ही उनके चेहरे पर हाथ घुमाते हुए कहा, 'अंकल ये आपके चेहरे पर राख जैसा कुछ लगा हुआ है।' इसके बाद वह बेहोश हो गए। कुछ देर बाद होश में आने पर उन्होंने युवती से पूछा कि क्या हुआ था तो युवती बोली कि नीचे चलकर बात करते हैं और वह रेस्तरां से ही चली गई।
यूं फंसाया शिकार
शिकायतकर्ता के अनुसार उसी रात 8 बजे युवती का फोन आया कि उनका वीडियो बनाया गया है, और रुपए नहीं दिए गए तो उनके परिजनों के पास भेज दिया जाएगा। शिकायतकर्ता के अनुसार दूसरे दिन उन्हें एक युवक का फोन आया, जिसने वीडियो बनाया था और उसने एक फोटो भेजी। इसके बाद उनके भाई के मोबाइल पर फोन कर कहा गया, 'आपके भाई ने युवती के साथ गलत काम किया है, इसलिए हमें दो लाख रुपए दे दो नहीं तो रेप का केस दर्ज करवा देंगे।'
शिकायतकर्ता के अनुसार अंत में युवती व युवक ने वाट््सअप मैसेज कर रकम को दो लाख से घटाकर 20 हजार रुपए देने की बात कही। टोहाना थाना के एसएचओ सुरेंद्र ने बताया कि चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
हरियाणा की अधिक खबरों के लिए क्लिक करें...
पंजाब की अधिक खबरों के लिए क्लिक करें...
अब पाइए अपने शहर ( Hisar News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज