scriptपाकिस्तान की ओर से लगातार किए जाने वाले हमलों का करारा जवाब देना जरूरी था- रिटायर्ड लैफ्टिनेन्ट जनरल दीपेन्द्र सिंह हुड्डा | IAF strike was necessary-Retired Lieutenant General Deependra Singh | Patrika News

पाकिस्तान की ओर से लगातार किए जाने वाले हमलों का करारा जवाब देना जरूरी था- रिटायर्ड लैफ्टिनेन्ट जनरल दीपेन्द्र सिंह हुड्डा

locationहिसारPublished: Feb 26, 2019 08:28:10 pm

Submitted by:

Prateek

पहले सर्जीकल स्ट्राइक से जुडे रहे सेवानिवृत लैफ्टिनेन्ट जनरल दीपेन्द्र सिंह हुड्डा की राय…
 

(पंचकूला,हिसार): पुलवामा हमले के जवाब में भारतीय वायु सेना द्वारा मंगलवार तडके पाकिस्तान स्थित आतंकवादी ठिकानों पर किए गए हमले की कार्रवाई पर पहले सर्जीकल स्ट्राइक से जुडे रहे सेवानिवृत लैफ्टिनेन्ट जनरल दीपेन्द्र सिंह हुड्डा ने कहा कि पाकिस्तान की ओर से लगातार किए जाने वाले हमलों का करारा जवाब देना जरूरी था। लैफ्टिनेन्ट जनरल हुड्डा ने अपने पंचकूला स्थित आवास पर बातचीत में कहा कि वे इस सफल ऑपरेशन के लिए इससे जुडे सभी अफसरों व जवानों को बधाई देते है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को इतना कडा जवाब देना जरूरी था कि अगर पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आता है तो वह कडा जवाब देना जानता है।

 

उन्होंने कहा कि भारतीय वायुसेना की इस कार्रवाई के जवाब में पाकिस्तान कोई कार्रवाई करता है तो भारत उससे निपटने में पूरी तरह सक्षम है। उन्होंने कहा कि यूं तो सभी शांति और सुकून से रहना चाहते है और युद्ध के इच्छुक नहीं है लेकिन लगातार हमले की हरकतों का जवाब देना भी जरूरी है। उन्होंने कहा कि हालांकि भारत पाकिस्तान पर दवाब बनाने के लिए कूटनीतिक व आर्थिक कदम भी उठा रहा है और उसे अलग-थलग करने का प्रयास भी कर रहा है। उन्होंने कहा कि अमरीका,इजराइल और यूरोप के देश भी आतंकवाद से पीडित है और उसे पाकिस्तान के खिलाफ कार्रवाई पर अन्तरराष्ट्रीय समर्थन भी मिला है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो