हिसार

केजरीवाल व सुरजेवाला ने हरियाणा सरकार को घेरा

हरियाणा के रेवाड़ी में टॉपर छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म व शुक्रवार को रोहतक में दिनदहाड़े एक युवती की गोली मारकर हत्या किए जाने की घटना के बाद प्रदेश सरकार की कार्यशैली कटघरे में है।

हिसारSep 14, 2018 / 10:49 pm

शंकर शर्मा

केजरीवाल व सुरजेवाला ने हरियाणा सरकार को घेरा

चंडीगढ़| हरियाणा के रेवाड़ी में टॉपर छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म व शुक्रवार को रोहतक में दिनदहाड़े एक युवती की गोली मारकर हत्या किए जाने की घटना के बाद प्रदेश सरकार की कार्यशैली कटघरे में है। जिसके चलते दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल तथा अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने हरियाणा सरकार से जवाब मांग लिया है। दोनों नेताओं ने इस मुद्दे पर टवीट् करके सरकार की कार्यशैली पर सवाल उठाए हैं।


हरियाणा के रेवाड़ी में एक छात्रा के साथ बृहस्पतिवार को सामूहिक दुष्कर्म की घटना हुई थी। इस मामले में करीब 12 घंटे तक पुलिस द्वारा पीडि़ता की सुनवाई करने की बजाए पुलिस थानों की सीमा का विवाद होने का हवाला देकर यहां-वहां भगाया जाता रहा है।


दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रेवाड़ी गैंगरेप की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए कहा कि भाजपा से कानून-व्यवस्था कहीं नहीं संभल रही। ना दिल्ली में, न हरियाणा में। जनता खट्टर साहब से जवाब चाहती है। आखिर हमारी बेटियां कहां जाएं। उन्हें सुरक्षा कौन देगा।


दूसरी तरफ अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने इस मुद्दे पर एक के बाद एक कई टवीट् किए। सुरजेवाला ने सामूहिक दुष्कर्म की घटना पर आज प्रकाशित समाचार को पोस्ट करते हुए लिखा है कि हरियाणा को फिर किया शर्मसार, बेटियों से आए दिन सामूहिक बलात्कार, भाजपा सरकार में क़ानून व्यवस्था तार-तार, झूठा है बेटी बचाओ,बेटी पढ़ाओ का सदाचार, इस्तीफा दो निक्कमी व नकारा खट्टर सरकार॥


इसके कुछ समय बाद रणदीप सुरजेवाला ने एक और टवीट करके कहा कि खट्टर सरकार के राज में एक और बेटी के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना हो गई। एनसीआरबी की रिपोर्ट के अनुसार हरियाणा पहले ही सामूहिक रेप के मामले में आगे है। भाजपा से बेटी बचाओ का नारा हरियाणा की भाजपा सरकार में चरितार्थ हो रहा है।


इसी दौरान आम आदमी पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष नवीन जयहिंद ने टवीट करके कहा कि खट्टर साहब कहते हैं पुलिस सरकार का आईना होती है लेकिन रेवाड़ी की पीडि़ता ने कई बार चक्कर काटे और फिर जाकर एफआईआर हुई। कोई सुनने वाला नहीं है न सरकार में न पुलिस में। यह कानून भौंकता तो सब पे है पर काटता मजबूर और गरीब को ही है।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.