scriptएमएमवाई कर्मियों को बढ़ाया कांट्रैक्ट | MMY personnel increased contract | Patrika News

एमएमवाई कर्मियों को बढ़ाया कांट्रैक्ट

locationहिसारPublished: Mar 28, 2020 07:08:23 pm

मुख्यमंत्री मुफ्त इलाज

corona_test.jpg

corona

चंडीगढ़. कोरोना वायरस के चलते स्वास्थ्य विभाग में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत काम करने वाली नर्सों व अन्य स्टाफ को तीन माह की एक्सटेंशन देने के बाद शनिवार को सरकार ने मुख्यमंत्री मुफ्त इलाज योजना के तहत काम कर रहे स्वास्थ्य कर्मियों का कांट्रैक्ट एक साल के लिए बढ़ा दिया है। प्रदेश में एमएमवाई के तहत 46 फार्मासिस्ट, 39 लैब टैक्निशियन, 3 रेडियोग्राफर और 2 ईसीजी टैक्निशियन काम कर रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग ने इनकी सेवाओं को प्रदेश में फैले कोरोना वायरस को देखते हुए 31 मार्च 2021 तक के लिए बढ़ा दिया है। हालांकि अब इन एमएमवाई के तहत 46 फार्मासिस्ट, 39 लैब टैक्निशियन, 3 रेडियोग्राफर और 2 ईसीजी टैक्निशियन की ड्यूटी अन्य कार्यों में भी लगाई जा सकती है। क्योंकि इन दिनों ओपीडी बंद होने के कारण स्वास्थ्य कर्मियों का काम कम हो गया है इसलिए विभाग इन स्वास्थ्य कर्मचारियों व अन्य स्टाफ की सेवाएं कोरोना वायरस के चलते अन्य कार्यों में लेने की योजना बना रहा है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो