scriptनोट दोगुना करने का झांसा देकर भी यूं करते थे धोखाधड़ी | They Used To Cheat Like This By Pretending To Double Notes | Patrika News

नोट दोगुना करने का झांसा देकर भी यूं करते थे धोखाधड़ी

locationहिसारPublished: Jan 15, 2020 05:55:52 pm

Submitted by:

Devkumar Singodiya

चारों के खिलाफ पहले से दर्ज हैं दर्जनों मामले पुलिस की वर्दी पहन वारदात को देते थे अंजाम

हिसार. भोले भाले लोगों को नोट दोगुने करने का झांसा देकर धोखाधड़ी करने के चार आरोपियों को हिसार एसटीएफ ने गिरफ्तार किया है। एसटीएफ इंचार्ज पवन कुमार ने बताया कि गंगवा रोड पर कालवास मोड़ के पास से घसोकला निवासी कशमीरी लाल बाल्मिकी, मनोहरपुर निवासी रोहित उर्फ मोतीलाल हरिजन, ढाबी टेक सिंह निवासी कृष्ण कुमार उर्फ काला कुम्हार और कन्हड़ी निवासी राजबीर को गिरफ्तार किया। आरोपियों से दो लग्जरी कारें, दो नकली नंबर प्लेट, सिपाही की वर्दी और 2 लाख रुपए के नोट बरामद किए गए हैं। ये सभी लोग, लोगों को नोट दोगुने करने के पेशकश कर लुटने का धंधा करते हैं।

यूं देते थे वारदात को अंजाम

लोगों को नोट दोगुने करने की पेशकश के दौरान कृष्ण कुमार उर्फ काला हरियाणा पुलिस की वर्दी पहन कर आता था। इसे देखकर तीनों साथी कृष्ण को वर्दी में देखकर शोर मचाते और लोगों के पैसे लेकर भाग निकलते। एक बार वहां से भागने के बाद ये दोबारा उस इलाके में नहीं जाते थे। यहां तक कि कई बार मोबाइल नंबंर भी बदल लेते थे। वारदात के दौरान कार की नंबंर प्लेट भी बदल लेते थे। आरोपियों के खिलाफ हिसार के आजाद नगर थाने में धारा 420, 468, 472, 170, 171, 34 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

वारदात दर वारदात

फतेहाबाद निवासी राजबीर के खिलाफ टोहाना थाना, चांदनी बाग पानीपत, आजाद नगर हिसार, जींद सिटी, पुण्डरी करनाल, सदर फतेहाबाद, थाना रुप नगर और रोहतक सिटी थाने में मामले दर्ज हैं। कृष्ण कुमार उर्फ काला कुम्हार के खिलाफ आजाद नगर हिसार और टोहाना सिटी पुलिस थाने में मामले दर्ज हैं। इसी तरह रोहित उर्फ मोतीलाल हरिजन के खिलाफ जींद, भूना, कोतवाली झुंझंनू राजस्थान, गन्नौर सोनीपत में कई मामले दर्ज हैं। कशमीरी लाल बाल्मिकी के खिलाफ थाना पुण्डरी, थाना सदर हिसार, थाना उचाना, थाना राजौंद, थाना सदर नरवाना और थाना पेहवा में आधा दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो