script2019 golden globes में एशियाई महिला सैंड्रा ओ ने रचा इतिहास | 2019 golden globes awards: Actres Sandra oh make record | Patrika News

2019 golden globes में एशियाई महिला सैंड्रा ओ ने रचा इतिहास

locationमुंबईPublished: Jan 07, 2019 07:02:36 pm

Submitted by:

Mahendra Yadav

सैंड्रा को टीवी शो ‘किलिंग इव’ में बतौर अभिनेत्री बेहतरीन अभिनय करने के लिए गोल्डन ग्लोब अवार्ड मिला।

Sandra oh

Sandra oh

1944 में शुरू हुए गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स के 76वें संस्करण में टीवी और सिनेमा जगत में सर्वश्रेष्ठ रहे सेलेब्स को अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। हॉलीवुड में बढ़ते समावेशी माहौल के बीच अभिनेत्री सैंड्रा ओ ने गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स में बतौर पहली एशियाई मेजबान बनकर और कई गोल्डन ग्लोब जीतने वाली पहली एशियाई महिला बनकर इतिहास रच दिया।

 

2019 golden globes में एशियाई महिला सैंड्रा ओ ने रचा इतिहास

सैंड्रा को ‘किलिंग इव’ के लिए मिला अवॉर्ड:
सैंड्रा को टीवी शो ‘किलिंग इव’ में बतौर अभिनेत्री बेहतरीन अभिनय करने के लिए गोल्डन ग्लोब अवार्ड मिला। इस मौके पर अवार्ड स्वीकार करते हुए भावुक सैंड्रा ने कहा, ‘आज रात मेरे साथ यहां दो ऐसे लोग मौजूद हैं, जिनकी मैं बहुत आभारी हूं।’

2019 golden globes में एशियाई महिला सैंड्रा ओ ने रचा इतिहास

2005 में भी मिल चुका है अवॉर्ड:
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ओ ने दर्शकों के बीच बैठे अपने माता-पिता को कोरियाई भाषा में संबोधित करते हुए कहा, ‘उम्मा, अप्पा।’ बता दें कि अभिनेत्री ने सबसे पहले 2005 में टेलीविजन सीरीज ‘ग्रेज एनेटमीÓ में बेहतरीन अभिनय के लिए बतौर सहायक अभिनेत्री गोल्डन ग्लोब जीता था।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो