एक बार गौर किया जाए तो इस फिल्म में सभी एक्टर्स हॅालीवुड के टॅाप एक्टर्स की लिस्ट में शुमार है। ऐसे में जरा सोचिए एक- एक एक्टर को कितना पे करती होगी।
हॅालीवुड की मशहूर फिल्म 'AVENGERS' हर किसी यूथ की पहली पसंद बन चुकी है। फिल्म विदेश में ही नहीं बल्कि हमारे देश में भी अच्छी खासी कमाई कर रही है। इस फिल्म के एक-एक करैक्टर ने उम्दा एक्टिंग से लोगों का दिल जीता है। सुपरमैन से लेकर हल्क तक सभी स्टार्स इस फिल्म की जान हैं। एक बार गौर किया जाए तो इस फिल्म में सभी एक्टर्स हॅालीवुड के टॅाप एक्टर्स की लिस्ट में शुमार है। ऐसे में जरा सोचिए एक- एक एक्टर को कितना पे करती होगी मार्वल कंपनी। इसी के बारे में आज हम आपको बताएंगे...
कैप्टन अमेरिका- क्रिस इवांस
कहा जाता है कि इस फिल्म का असली लीडर कैप्टन अमेरिका है। इस हिसाब से इनकी सैलेरी भी बाकी सभी सुपरहीरो से ज्यादा होगी। लेकिन अगर आप ऐसा सोच रहे हैं तो यह गलत है। असल में एक्टर क्रिस इवांस को 54 करोड़ मिलता है। और यह इस फिल्म की टॅाप 10 स्टार्स की लिस्ट में शुमार नहीं हैं।
थोर- क्रिस हेम्सवर्थ
थोर का रोल निभा रहे एक्टर क्रिस हेम्सवर्थ के इस फिल्म में काम करने के लिए 36 करोड़ मिलते हैं।
ग्रूट- विन डीजल
इस फिल्म के लिए एक्टर विन डीजल को आजतक की सबसे ज्यादा पेमैंट ऑफर हुई थी। इस फिल्म में ग्रूट का किरदार निभाने के लिए उन्हें 360 करोड़ मिले थे।
ब्लैक पैंथर- चैडविक बोसमन
इस फिल्म के लिए ब्लैक पैंथर का किरदार निभ रहे एक्टर चैडविक बोसमन को भी ज्यादा सैलेरी ऑफर नहीं हुई थी। इस फिल्म के लिए उन्हें 2-3 मिलियन डॅालर्स मिले थे।
दी हल्क- मार्क रफालो
'AVENGERS' फिल्म के लिए मार्क रफालो को 5-6 मिलियन डॅालर्स ऑफर हुए थे।
ब्लेक विडो- स्कारलेट जॅानसन
इस फिल्म के लिए सबसे ज्यादा कीमत एक्ट्रेस स्कारलेट जॅानसन ही लेती हैं। उनकी फैन फॅालोइंग हॅालीवुड में काफी अच्छी है। यही वजह है कि इस फिल्म के लिए उनका सैलेरी सबसे अधिक है।
डॅाक्टर स्ट्रेंज- बेनेडिक्ट कुंबरबेच
'AVENGERS' के लिए बेनेडिक्ट कुंबरबेचको 5 मिलियन डॅालर्स मिलते हैं।
थानोस-जोश ब्रोलीन
इस फिल्म के लिए थानोस का किरदार निभा रहे एक्टर जोश ब्रोलीन 5-6 मिलियन डॅालर्स मिलते हैं।
लोकी- टॅाम हिडल्सटन
लोकी का किरदार निभा रहे एक्टर टॅाम हिडल्सटन को इस फिल्म में काम करने के लिए 8 मिलियन डॅालर्स तक दिए जाते हैं। बता दें फिल्म से लेकर कॅामिक बुक तक इस विलेन का नाम काफी चर्चा में रहता है।
स्टार लोर्ड- क्रिस प्रेट
कहा जाता है कि इस फिल्म के लिए क्रिस प्रेट को 5मिलियन डॅालर्स दिए जाते हैं।
स्पाइडर मैन- टॅाम हॅालेंड
इस फिल्म के सबसे यंग सदस्य एक्टर टॅाम हॅालेंड को इस फिल्म के 3 मिलियन डॅालर्स मिलते हैं।
आयरन मैन- रॉबर्ट डोनी
इस फिल्म के लिए सबसे ज्यादा रकम रॅाबर्ट डोनी को मिलती है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार उन्हें 'AVENGERS' के लिए 40-50 मिलियन डॅालर्स तक मिलते हैं।